बिजली के खंबे में करेंट, संपर्क में आने से घास काट रही किशोरी की मौत
विद्यालय के खंबे में करेंट प्रवाहित हो जाने से एक 12 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई.
जाले. सहसपुर पंचायत के घोघराहा-जाले मुख्य सड़क किनारे कोरोना काल से बंद विद्यालय के खंबे में करेंट प्रवाहित हो जाने से एक 12 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. मृतका की पहचान स्व. स्वयंवर राउत की नतिनी पायल के रूप में की गयी. घटना रविवार दोपहर की बतायी गयी है. बताया जाता है कि सहसपुर गांव के नवटोलिया मुहल्ला निवासी स्व. स्वयंवर राउत की विधवा अपनी नतिनी पायल को ननिहाल में ही रखी हुई थी. रविवार को उसकी नतिनी घास काटने निकल गई. जाते-जाते वह वर्षों से बंद पड़े विद्यालय के प्रांगण में उगे घास काटने लगी. विद्यालय भवन में लगे लोहा के खंबे में सटत ही करेंट लग जाने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई. विद्यालय में बच्ची की मौत की खबर आग की तरह चारों ओर फैल गयी. दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल मौके पर पहुंचे. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा दिया. इधर इस घटना से मृतका की मां खुशबू देनी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है