साइकिल सवार को बचाने में बाइक चालक युवक की मौत

कछुआ पंचायत के मलिकपुर गांव में शुक्रवार की की देर शाम एक साइकिल सवार को बचाने के दौरान गंभीर रूप से घायल एक बाइक सवार की मौत डीएमसीएच ले जाने के क्रम में हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 11:46 PM

जाले. कछुआ पंचायत के मलिकपुर गांव में शुक्रवार की की देर शाम एक साइकिल सवार को बचाने के दौरान गंभीर रूप से घायल एक बाइक सवार की मौत डीएमसीएच ले जाने के क्रम में हो गयी. मृतक की पहचान कछुआ निवासी सकल शर्मा के 24 वर्षीय पुत्र सुनील शर्मा के रूप में हुई. इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि साइकिल सवार को बचाने के क्रम में उसकी बाइक दीवार से टकरा गयी. उसके सिर में गंभीर चोटें आयी. ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर स्थिति देख चिकित्सक डॉ आकाश पटेल ने प्राथमिक उपचार कर उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं डीएमसीएच जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. इधर, शनिवार को सुनील का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. भीड़ जमा हो गयी. मृतक की मां सुनीता देवी कलेजा पीटते कह रही थी कि आब हमरा सबके के देखतै हो भगवान. आब केना जिनगी कटतै. ग्रामीण महिलाएं ढांढस बंधाने का प्रयास कर रही थी. वहीं पत्नी सरस्वती कुमारी की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था. ढाई साल का पुत्र हाथ में दूध का बोतल लिए निर्विकार भाव से मां की गोद में बैठकर रोने वाली महिलाओं का बस मुंह निहार रहा था. एक किनारे मृतक के पिता सकल शर्मा खामोश बैठे थे. दूसरी ओर ग्रामीण शव के अंत्येष्ठी की तैयारी में जुटे थे. पूर्व मुखिया विनोद सहनी ने बताया कि सुनील दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. दुर्गा पूजा के मौके पर घर आया था. छठ के बाद ही उसे पुनः दिल्ली जाना था. सकल शर्मा उसके पंचायत का सबसे गरीब बढ़ई है. वह जलावन काटने तथा अन्य प्रकार की मजदूरी कर परिवार चलाता है. उसके तीन पुत्रों में सबसे बड़ा पुत्र सुनील ही एकमात्र कमाउ था. बांकी का दोनों पुत्र छोटे हैं. सुनील के चले जाने के बाद उसपर विपत्ती का पहाड़ टूट पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version