Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर-लहेरियासराय मुख्य सड़क एसएच-88 पर शनिवार शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के दासोत गांव गुलाबगाछी निवासी राम पुकार केवट के 21 वर्षीय पुत्र किशुन केवट के रूप में हुई. घटना शाम को हुई, जब किशुन केवट अपनी बाइक से जगन्नाथपुर की ओर से अपने गांव लौट रहा था. रास्ते में एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उसने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क पर गिर गया. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क
दुर्घटना की खबर फैलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए. लाश को सड़क पर रखकर जगन्नाथपुर-लहेरियासराय मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. घटना की जानकारी मिलते ही बिरौल, बहेड़ी और शिवाजीनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि आक्रोशित लोगों को समझाने और जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किशुन केवट साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं. इस संबंध में जगन्नाथपुर पुलिस प्रभारी नीतीश दुबे ने बताया कि ग्रामीणों के साथ वार्ता के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है