Darbhanga News: पिकअप की ठोकर से तेगच्छा में बाइक सवार युवक की मौत
Darbhanga News:तेगच्छा गांव के निकट शुक्रवार की रात बाइक व पिकअप की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी.
Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा मार्ग में तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के तेगच्छा गांव के निकट शुक्रवार की रात बाइक व पिकअप की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज दरभंगा स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान सिसौना निवासी 30 वर्षीय रमानंद राय के रूप में की गयी है. वहीं घायल मृतक का साला संदीप राय का 22 वर्षीय पुत्र महादेव राय बताया गया है. जानकारी के अनुसार रमानंद राय तीन दिन पूर्व अपने ससुराल अर्थुआ गांव आया था. शुक्रवार को वह साला के पुत्र महादेव के साथ स्पलेंडर प्लस बाइक से कोला चौक से वापस आ रहा था, इसी दौरान तेगच्छा गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप ने बाइक में ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में रमानंद राय व महादेव राय गंभीर रूप से घायल हो गये. तत्काल ससुराल वाले दोनों को पीएचसी कुशेश्वरस्थान में ले गये, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखकर दोनों को दरभंगा भेज दिया . दरभंगा ले जाने के दौरान रास्ते में ही रमानंद राय ने दम तोड़ दिया. वहीं महादेव राय को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर रमानंद की मौत की सूचना मिलते ही उसके पैतृक गांव सिसौना व ससुराल तेगच्छा में कोहराम मच गया. पत्नी मनीषा देवी का मायके में रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पैतृक गांव में मां शांति देवी सहित अन्य परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक तीन भाई और दो बहन में सबसे छोटा था. तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसे कोई संतान नहीं है. दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है