हड़ताल पर गये कर्मी, बिना सफाई के रवाना हुई लंबी दूरी की गाड़ियां

सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों की साफ-सफाई का काम ठप पड़ गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 12:51 AM

दरभंगा. दरभंगा जंक्शन के वाशिंग पिट पर सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों की साफ-सफाई का काम ठप पड़ गया. इस वजह से यात्रियों को बड़ी फजीहत झेलनी पड़ी. कचरों से पटी ट्रेन में मजबूरन यात्रा करनी पड़ी. गुरुवार की दोपहर कर्मियों के काम पर वापस लौट आने के पश्चात स्थिति सामान्य हो सकी. इस बीच लंबी दूरी की आधा दर्जन ट्रेनों की साफ-सफाई नहीं हो सकी. बताया जाता है कि एजेंसी के सफाईकर्मी मासिक भुगतान में देरी से नाराज होकर काम छोड़ दिये. एजेंसी द्वारा भुगतान कर दिए जाने के बाद पुनः काम आरंभ किया. बता दें कि रेलवे ने ट्रेनों की साफ-सफाई के लिए पटना की एक एजेंसी को ठेका दे रखा है. कंपनी के अधीन काम करने वाले 120 कर्मी तीन शिफ्ट में लंबी दूरी की गाड़ियों की साफ-सफाई के साथ उसकी धुलाई करते हैं. एजेंसी ने सफाईकर्मियों को मई माह का भुगतान 19 जून तक नहीं किया था. कर्मियों का कहना है कि इसके लिए एजेंसी के प्रतिनिधि को स्थानीय स्तर पर कई बार कहा गया, जल्द भुगतान कर देने का आश्वासन दिया जाता रहा, लेकिन भुगतान नहीं हो रहा था. काम करने वाले प्राय: कर्मी आर्थिक रूप से कमजोर हैं. कंपनी से मिले भुगतान पर ही उनका परिवार चलता है. ऐसे में अत्यधिक देरी के कारण उन लोगों को परेशानी हो रही थी. एजेंसी के टालमटोल रवैया को देखते हुए अंततः सफाईकर्मियों ने बुधवार की दोपहर से खुद को काम से अलग कर लिया और हड़ताल पर चले गए. इस कारण दरभंगा से खुलने वाली आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों की साफ-सफाई नहीं हुई. बोगियों को धोया भी नहीं गया. लंबी दूरी तय कर आने के कारण बोगियों में कचरा का अंबार लगा था. जैसी गाड़ी आई उसी स्थिति में वापस रवाना होने के लिए प्लेटफार्म पर प्लेस कर दी गयी. नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के अलावा संपर्क क्रांति क्लोन एक्सप्रेस, अयोध्या के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस, अमृतसर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस, दरभंगा से वाराणसी के बीच आवागमन करने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस की सफाई नहीं हो सकी. बताया जाता है कि प्लेटफार्म पर झाड़ू लगाकर किसी तरह सफाई की खानापूरी की गई. इस संबंध में सुपरवाइजर बुधन ने बताया कि सफाई कर्मी भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे, लेकिन भुगतान हो जाने के बाद गुरुवार दोपहर वापस काम पर लौट आये. नयी दिल्ली से आयी बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से पुनः साफ- सफाई का काम आरंभ कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version