Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में दरभंगा आवे स्टेटिकल, गायनेकोलॉजिकल सोसायटी एवं पटना के वुमंस हॉस्पिटल एंड फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को लाइव एंडोस्कोपी हिस्टोरोस्कॉपी लेप्रोस्कोपी वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें पीजीआइ चंडीगढ़ के डॉ संजीव कुमार ने स्त्री रोग विशेषज्ञों के समक्ष आठ मरीजों पर सर्जरी का प्रदर्शन किया. मौके पर डॉ कुमार ने बताया कि दूरबीन सर्जरी सबसे बेस्ट है. आने वाले दिनों में सभी प्रकार का ऑपरेशन इसी विधि से होगा. चिकित्सकों को इसका ज्ञान होना बेहद आवश्यक है. बताया कि गायनिक एंडोस्कोपी से ऑपरेशन में कम समय लगता है. मरीज जल्द स्वस्थ हो जाते हैं. इसमें ब्लड का लॉस भी बेहद कम होता है. सर्जरी के दौरान मामूली सा छेद कर बच्चेदानी, शिष्ट, रसौली, लेप्रोस्कोपिक आदि का ऑपरेशन किया जा सकता है. कहा कि दूरबीन विधि ऑपरेशन साइंस का वरदान है. डॉ पूजा महासेठ ने कहा कि आयोजन से मिनिमल इनवेसिव सर्जरी सीखने का मौका मिला है. उद्घाटन सत्र व लाइफ सर्जरी के दौरान प्रसूति एवं स्त्री विभाग के पीजी छात्रों एवं फैकेल्टी सहित डॉ हरि दामोदर सिंह, डॉ भरत प्रसाद, डॉ ओम प्रकाश, डॉ कुमुदिनी झा, डॉ वसुधा रानी, डॉ उषा झा, डॉ रेनू झा आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है