Darbhanga News: वाजितपुर पठानटोली में श्रीराम बारात शोभायात्रा पर रोड़ेबाजी
Darbhanga News:नगर थाना क्षेत्र के वाजितपुर पठानटोली मोहल्ला में शुक्रवार की देर रात प्रभु श्रीराम बारात की शोभायात्रा दौरान दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी हो गयी.
Darbhanga News: दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के वाजितपुर पठानटोली मोहल्ला में शुक्रवार की देर रात प्रभु श्रीराम बारात की शोभायात्रा दौरान दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी हो गयी. इसमें झांकी में शामिल तीन लोगों के जख्मी होने की बात कही जा रही है. हालांकि, सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि जख्मी की कोई सूचना नहीं है. कहा कि शोभायात्रा को लेकर लाइसेंस नहीं लिया गया था. रूट के किसी थाने को भी इसकी सूचना नहीं दी गयी थी. स्थिति नियंत्रित है. दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. उधर, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तरौनी स्थित रामजानकी मंदिर से प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण के बारात की शोभायात्रा वाजितपुर के बरही टोला स्थित दुर्गा मंदिर आया था. शोभायात्रा की वापसी को लेकर रस्म अदा की जा रही थी. इसी बीच तीन बटिया के पास झांकी और बाजा की गाड़ी को घुमाने के दौरान अचानक रोड़ेबाजी होने लगी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. सभी इधर-उधर भागने लगे. शोभायात्रा को किसी तरह से वहां से रवाना कर दिया गया. घटना के 35 मिनट के बाद पुलिस पहुंची, तब तक शोभायात्रा जा चुकी थी. दोनों तरफ से तनातनी की स्थिति बनी हुई है. सड़क पर ईंट ही ईंट नजर आ रहा है. पास में भोज चल रहा था. घटना से भयभीत लोग भोजन छोड़ अपने घर भाग निकले. उधर, सूचना पर शहरी क्षेत्र के सभी थाने से पुलिस पहुंच गयी. नगर एसपी अशोक प्रसाद के नेतृत्व में दंगा नियंत्रण दस्ता के जवान ने मोर्चा संभाल लिया. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई. स्थानीय लोगों का कहना था कि 2019 और 2021 में भी रोड़ेबाजी की घटना हुई थी. उधर, शांति समिति के सदस्य दोनों पक्षों से वार्ता कर शांति कायम करने में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है