Darbhanga News: डीएमसीएच के उन्नयन को लेकर बीएमएसआइसीएल ने फिर से जारी किया टेंडर

Darbhanga News:डीएमसीएच के उन्नयन को लेकर फिर से विभागीय गतिविधि शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:46 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के उन्नयन को लेकर फिर से विभागीय गतिविधि शुरू हो गयी है. बीएमएसआइसीएल (बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्राक्ट्रचर कॉरपोरेशन लिमिटेड) की ओर से नये भवन के निर्माण समेत अन्य संबंधित कार्य पूरा करने के लिये निविदा आमंत्रित की गयी है. 30 दिसंबर से इच्छुक एजेंसी आवेदन कर सकेगी. विभागीय प्रक्रिया पूरा होने के बाद चयनित एजेंसी को कार्य पूरा करने के लिये 42 माह का समय दिया जायेगा. नये भवन के लिये 1624.16 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. अस्पताल के बेड को 1200 से बढ़ाकर 1700 किया गया है. नये ढांचागत संरचना व अन्य सुविधा को लेकर कुल 225 एकड़ भूमि की मापी के बाद मास्टर प्लान तैयार किया गया है. इसमें पहले से बने भवनों को भी शामिल किया जायेगा.

पिछले साल भी निकाली गयी थी निविदा

विभाग की ओर से डीएमसीएच के नये भवन व सुविधा को लेकर पिछले साल भी निविदा निकाली गयी थी. उस समय 2155.57 करोड़ की लागत से अस्पताल बनना था. टेंडर में बेडों की संख्या 2500 बतायी गयी थी. संवेदक के लिये 2025 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य था. नये टेंडर में बेडों के साथ लागत खर्च में पहले से कमी की गयी है.

अस्पताल के उन्नयन के दौरान होगा यह कार्य

अस्पताल के उन्नयन के तहत सिविल वर्क भीतरी व बाहरी, प्लमिंग, सेनेटरी वर्क, इलेक्ट्रिकल वर्क (एलटी एण्ड एचटी), साइट डिवलपमेंट, बाउंड्री वाल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, फायर डिटेक्शन, फायर अलार्म एंड सप्रेशन, सीसीटीवी का काम होगा. साथ ही लैंडस्केपिंग, मेडिकल व नन मेडिकल फर्नीचर, कंप्यूटर एंड सर्वर, एमजीपीएस, मेडिकल इक्विपमेंट एवं डेमोलिशन ऑफ एक्जिस्टिंग स्ट्रक्चर आदि कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version