Darbhanga News: 40 सार्वजनिक स्थलों पर प्रशासनिक स्तर से जल रहे अलाव
Darbhanga News:चल रही बर्फीली हवा से लोगों का हाल बेहाल है.
Darbhanga News: दरभंगा. चल रही बर्फीली हवा से लोगों का हाल बेहाल है. सबसे बुरा हाल बेजुबान व फुटपाथ पर गुजर-बसर करने वालों का हो रही है. शाम ढलने के बाद नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था कर थोड़ी सी राहत देने के लिए शनिवार की शाम से अलाव की व्यवस्था की गयी है. अलाव जलते ही लोगों के साथ जानवर भी वहां जमा हो गये. बता दें कि बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता के आदेश पर 40 सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. प्रतिदिन प्रत्येक सार्वजनिक स्थलों पर 20 किलो लकड़ी का अलाव जलाया जाएगा. जोन एक व दो में 13-13 जगहों पर 260-260 किलो, जोन तीन में 14 स्थलों पर 280 किलो लकडियों की आपूर्ति की गई है. लकड़ियों का वितरण स्वास्थ्य प्रभारी श्याम दास की देखरेख में किया गया है. बता दें कि गली-मोहल्लों में अलाव जलाने के लिए भी अलग से लकड़ी मिलती है, लेकिन कहीं प्रशासनिक स्तर से अलाव जलता नजर नहीं आता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है