Darbhanga News: दरभंगा-मुंबइ रूट में हवाई यात्रा को लेकर बुकिंग शुरू
Darbhanga News:दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए एक दिसंबर से इंडिगो की सीधी विमान सेवा शुरू हो जायेगी. इसे लेकर बुकिंग प्रारंभ कर दी गयी है.
Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए एक दिसंबर से इंडिगो की सीधी विमान सेवा शुरू हो जायेगी. इसे लेकर बुकिंग प्रारंभ कर दी गयी है. इस तरह से अब व्यस्ततम रूट दरभंगा- मुम्बई पर विमानन कंपनी स्पाइसजेट का वर्चस्व समाप्त हो गया. इंडिगो ने वर्तमान में एक टिकट का दाम 7117 रखा है. विमान दोपहर 1.15 बजे दरभंगा से रवाना होकर शाम 4.10 बजे मुम्बई एयरपोर्ट पहुंचेगा. यात्रा में कुल दो घंटा 55 मिनट लगेंगे.
फिलहाल सप्ताह में चार दिन मिलेगी सेवा
फिलहाल इंडिगो इस रूट में सप्ताह में चार दिन सेवा देगा. रविवार, सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को इंडिगो का विमान दरभंगा- मुंबइ रूट पर उड़ान भरेगा. बताया जा रहा है कि दिल्ली रूट पर भी स्लॉट मिलने का इंडिगो को इंतजार है.दरभंगा हवाइ अड्डा पर 14 विमानों का हुआ आवागमन
मंगलवार को दरभंगा से 14 विमानों की आवाजाही हुई. इसमें दिल्ली के लिए तीन जोड़ी, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर एक जोड़ी विमान सेवा शामिल रही. आज बैंगलुरु को छोड़ विभिन्न रूटों पर विमानों की आवाजाही समय से होने की जानकारी दी गयी. सोमवार को इतने ही विमानों से 1395 लोगों ने आवागमन किया था. रविवार को इतने ही जहाज में 1567 पैसेंजरों ने सफर किया था. रविवार से दिल्ली रूट पर अतिरिक्त एक जोड़ी व बेंगलुरु रूट पर विमान सेवा बहाल होने से पैसेंजरों की संख्या बढ़ी. दीपावली व छठ को लेकर स्पाइसजेट की ओर से विमानों की संख्या बढ़ायी गयी है. इसका असर यात्रियों की संख्या पर पड़ा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है