बूथों पर पहुंच गये सशस्त्र पुलिस बल के साथ मतदान कर्मी

प्रखंड के 191 बूथों पर एक लाख 88 हजार 974 मतदाता सोमवार को वोट डालेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 11:50 PM

बेनीपुर. प्रखंड के 191 बूथों पर एक लाख 88 हजार 974 मतदाता सोमवार को वोट डालेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बल व इवीएम के साथ मतदान कर्मी पहुंच गये हैं. दरभंगा संसदीय क्षेत्र में 13 मई को होने वाली चुनाव को लेकर जहां प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है, वही प्रखंड क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी चरम पर है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर रविवार की शाम ही पुलिस बल के साथ मतदान कर्मी पहुंच चुके हैं. वहीं मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है. खासकर वैसे युवा मतदाताओं में काफी उत्साह है, जिन्हें पहली बार मतदान का मौका मिलेगा. सोमवार को प्रखंड के एक लाख 88 हजार 974 महिला-पुरुष मतदाता 119 भवन पर बने 191 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सांसद चुनेंगे. इसमें 99 हजार 545 पुरुष व 89 हजार 426 महिला मतदाता शामिल हैं. विदित हो कि 80 बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र का गठन बेनीपुर के 11 प्रखंड व नगर परिषद के 29 वार्ड के अलावा बिरौल प्रखंड के पांच व बहेड़ी के छह पंचायत मिलाकर किया गया है. इस विस क्षेत्र में तीन लाख एक हजार 289 मतदाता हैं. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार विस क्षेत्र के बेनीपुर प्रखंड कं एक लाख 88 हजार 974 तथा बहेड़ी एवं बिरौल के एक लाख 12 हजार 315 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें बेनीपुर में पुरुष 99 हजार 545 व महिला 89 हजार 426 शामिल हैं.. वही बहेड़ी प्रखंड के 65 मतदान केंद्रों 37 हजार 820 पुरुष व 34 हजार 059 महिला मतदाता वोट डालेंगे. इसी विधानसभा क्षेत्र के बिरौल प्रखंड के 42 मतदान केंद्रों पर 21 हजार 421 पुरुष तथा 19 हजार 013 महिला मतदाता वोट डालेंगे.इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ शंभुनाथ झा ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बल के साथ मतदान कर्मी इवीएम एवं अन्य सामग्री लेकर पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को निर्धारित समय सात बजे से मतदान प्रारंभ कर दिया जायेगा. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version