Darbhanga News: जिले में 35 केंद्रों पर बीपीएससी की संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 13 को

Darbhanga News:बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 13 दिसंबर को होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 10:27 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 13 दिसंबर को होगी. इसको लेकर जिले में आवंटित 17828 परीक्षार्थियों के बैठने के लिए 35 केंद्र बनाये गये हैं. एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक परीक्षा होगी. ई- एडमिट कार्ड शुक्रवार को बीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया. परीक्षार्थी www.bpsc.bih.nic या www.onlinebpsc.bihar.gov.in से आनलाइन ई. एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ई- एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थियों को आवंटित परीक्षा केंद्र, कोड एवं जिला का नाम दर्ज है. इ- एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को ले जाना अनिवार्य है.

सभी कमरों में मोबाइल जैमर व सीसीटीवी कैमरा

आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किया है. जारी पत्र में कहा है कि परीक्षा केंद्र पर सभी कमरों में मोबाइल जैमर व सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किया जाए. कक्ष में दीवाल घड़ी लगी रहेगी. केंद्र में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा. डीएम को भेजे पत्र में कहा गया है कि कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी की नियुक्ति की जाये.

इन केंद्रों पर हाेगी परीक्षा

एमएल एकेडमी, जिला स्कूल, सीएम साइंस कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, महारानी कल्याणी महाविद्यालय, केएस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, प्लस टू देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हाइस्कूल, एमएआर महिला स्कूल, एचबी सोगरा हसन उर्दू मेमोरियल गर्ल्स हाइस्कूल, एमआरएम कॉलेज, उमावि कबीर चक, राज हाइस्कूल, एमकेपी विद्यापति हाइस्कूल, कर्पूरी ठाकुर बालक उच्च विद्यालय में परीक्षा होगी. मुकुंदी चौधरी हाइस्कूल, सर्वोदय हाइस्कूल, मारवाड़ी हाइस्कूल, पूर्वांचल हाइस्कूल, सुंदरपुर हाइस्कूल, आरएनएम गर्ल्स हाइस्कूल, माउंट समर कॉन्वेंट, रोज पब्लिक स्कूल, इकरा एकेडमी, गांधी शिक्षण संस्थान, न्यू होरिजन पब्लिक स्कूल, बंसी दास मध्य विद्यालय, रामाश्रय राय पब्लिक स्कूल, पब्लिक स्कूल लालबाग, एनवी इंग्लिश स्कूल, मैनर्स पब्लिक स्कूल, संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल एवं सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल को केंद्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version