दरभंगा में BPSC Teacher को अज्ञात वाहन ने कुचला, घने कोहरे में स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा

BPSC Teacher: बिहार के दरभंगा जिला के कमतौल मुख्य सड़क पर रघौली हाई स्कूल के समीप सड़क हादसे में 29 वर्षीय एक शिक्षक की मौत हो गई है. मृतक काजी बहेरा पंचायत के मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं.

By Abhinandan Pandey | December 4, 2024 2:19 PM
an image

BPSC Teacher: बिहार के दरभंगा जिला के कमतौल मुख्य सड़क पर रघौली हाई स्कूल के समीप सड़क हादसे में 29 वर्षीय एक शिक्षक की मौत हो गई है. मृतक काजी बहेरा पंचायत के मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं. मृतक की पहचान मिथिलेश कुमार कुमार मधुकर के रूप में की गई है.

घटना की सूचना मिलने के बाद विस्फी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके से युवक के पॉकेट से डॉक्यूमेंट निकालकर शव की पहचान की गई. उसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

BPSC पास कर बने थे शिक्षक

परिजनों ने बताया कि मृत शिक्षक मिथिलेश कुमार मधुकर अपने दो और भाइयों के साथ दरभंगा के दोनार गुमती के पास रहते थे. प्रतिदिन वह सुबह 5 से 5:30 बजे के बीच दरभंगा से काजी बहेरा मध्य विद्यालय के लिए निकल जाते थे. वह बीपीएससी पास कर पिछले वर्ष ही शिक्षक बने थे. अभी अविवाहित थे.

Also Read: बिहार के शेखपुरा में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और जीप की जोरदार टक्कर में 26 लोग घायल

पुलिस ने क्या कहा?

विस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घटना लगभग 6:30 बजे सुबह की है. बाइक सवार शिक्षक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें दरभंगा से विद्यालय जाने के क्रम में कुचल दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Exit mobile version