11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरवासियों को नहीं छोड़ सकते बुडको व पीएचइडी के भरोसे

जलसंकट व नाला उड़ाही पर शनिवार को मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई.

दरभंगा. जलसंकट व नाला उड़ाही पर शनिवार को मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई. इसमें पीएचइडी व बुडको की कार्यशैली पर सवाल उठाये गये. स्थिति को चिंतनीय बताया गया. गहराए जलसंकट पर लोगों को राहत पहुंचाने में बरती जा रही कोताही पर अभियंताओं व एजेंसी प्रतिनिधि को सदन ने जमकर फटकार लगायी गयी. लापरवाही को लेकर कार्रवाई के लिए पूर्व में निगम की ओर से विभाग को भेजे गए पत्र पर कुछ नहीं किए जाने पर हंगामा हुआ. नगर विधायक संजय सरावगी ने दोनों विभाग की कार्यशैली को चिंतनीय बताते हुए विधानसभा सभा में मुद्दा को उठाने की बात कही. शहर को जलजमाव से मुक्त के लिए 240 करोड़ की लागत से स्ट्रांग वाटर ड्रेनेज निर्माण के लिए टेंडर हुआ था. सर्वे का काम संपन्न हो गया है. जिन जगहों पर नाला की जरूरत है, उस दिशा में शीघ्र कार्य शुरू करने के लिए संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि को कहा गया. उन्होंने भी बैठक में अभियंताओं व एजेंसी को फटकार लगायी. स्थायी समिति सदस्य सह पार्षद नफीसुल हक रिंकू ने कहा कि फस्ट फेज में पांच साल पहले शुरू किए गए 17 वार्डों के काम अबतक पूरा नहीं किया जा सका है. कई वार्ड ऐसे हैं, जहां पाइपलाइन नहीं बिछा है. कनेक्शन नहीं किया गया है. दूसरे फेज का 188 किमी पाइपलाइन बिछाने का काम तीन वर्ष में करने का दावा बुडको कर रहा है. इनके काम करने का तरीका देख यह संभव प्रतीत हो रहा. इन दोनों विभाग के भरोसे पेयजल के लिए शहरवासियों को छोड़ा नहीं जा सकता है. इन पर कठोर कार्रवाई की जाये. निगम स्तर से पानी देने के लिए अतिरिक्त टैंकरों व समरसेबुल लगा राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. दोनों विभाग पर कार्रवाई नहीं होती है, तो सदन का विरोध करने की बात कही है. स्थायी समिति सदस्य सह पार्षद रियासत अली ने कहा कि फस्ट फेज का छह साल बीत गया, दूसरे फेज में 10 माह का समय गुजर गए लेकिन बताया गया पांच फीसदी काम हो सका है. पंपसेट लगाने के लिए 26 जगहों में से 15 जगहों पर एनओसी मिला, इसमें महज तीन-चार जगहों पर लगाया गया और चालू नहीं किया. दो-दो चापाकल व दो-दो समरसेबुल लगाने पर सहमति बनी है. नाला उड़ाही में रोड़ा अटका रहे अतिक्रमण के मुद्दे पर जुर्माना सहित ठोस कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने अतिक्रमणमुक्त कोषांग को फेल बताया. नाला उड़ाही सौ फीसद हो जाने की बात पर डिप्टी मेयर नाजिया हसन सहित सदन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई के लिए नगर आयुक्त कुमार गौरव से कहा. बैठक में पार्षद नारद यादव, फिरोज आलम, रियासत अली नफीसूल हक रिंकू, नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ, अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी निखिल चौरसिया व शांति रमण, एइ सउद आलम, जेइ जितेंद्र कुमार, स्वास्थ्य प्रभारी श्याम दास, जोन प्रभारी गौतम राम, मुन्ना राम, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे. इधर, बैठक में मौजूद बुडको के एइ-जेइ ने बताया कि प्रथम फेज में नल-जल का काम संपन्न हो गया है. जितना कनेक्शन देना था, दे दिया गया है. दूसरे फेज का कार्य प्रगति पर है. इसमें कनेक्शन देने का काम शुरू होना है. 188 किमी पाइपलाइन बिछाने है. इसमें 18 किमी बिछाया गया है. प्रथम व दूसरे फेज के बाद बचे कनेक्शन को तृतीय फेज में अमृत दो के तहत हो रहे सर्वे में लाभुकों को दिया जायेगा. वहीं 26 चिन्हित जगहों पर मोटर लगाने को लेकर 15 स्थलों पर एनओसी मिलने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें