Loading election data...

बुढ़िया-सुकरासी गांव में बदमाशों के आतंक से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पुलिस कर रही कैंप

तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के बुढ़िया-सुकरासी के गांव में साधु यादव गिरोह के बदमाशों के आतंक से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन गांव में कैंप कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 11:08 PM

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के बुढ़िया-सुकरासी के गांव में साधु यादव गिरोह के बदमाशों के आतंक से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन गांव में कैंप कर रही है. एसआइ राम लगन चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल प्राथमिक विद्यालय बुढ़िया-सुकरासी में शिफ्ट किया गया है. इधर, विद्यालय में पुलिस पिकेट बनाए जाने से कक्षा संचालन में परेशानी आ गयी है. विद्यालय के एचएम उदय शंकर सदा ने बताया कि विद्यालय में मात्र पांच कमरे हैं. इसमें एक कमरा में बैंच-डेस्क रखा हुआ है. उसी में मध्याह्न भोजन भी बनाया जाता है. एक कमरा कार्यालय के उपयोग में है. शेष दो कमरे में कक्षा एक से पांच तक नामांकित 205 बच्चों का वर्ग संचालन किया जाता है. विद्यालय में पुलिस पिकेट बनने व एक कमरा में पुलिस बल के ठहरने से अब मात्र एक कमरा में 205 छात्र-छात्रा एवं छह शिक्षक को कैसे एडजस्ट किया जाएगा, यह समझ से बाहर है. इधर, एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी शनिवार को बुढ़िया-सुकरासी गांव जाकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस पिकेट का निरीक्षण कर पुलिस बल को कई आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही कई मामले का पर्यवेक्षण भी किया. इस संबंध में बीइओ राम भरोस चौधरी ने बताया कि इस आलोक में बीडीओ से बात हुई है. विद्यालय के ऊपर की मंजिल पर पुलिस बल रहेगा और नीचे के फ्लोर में विद्यालय का संचालन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version