आपातकालीन विभाग में बुजुर्ग के मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग में रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल मनीगाछी निवासी 57 वर्षीय रामनारायण महतो की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया.
दरभंगा. डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग में रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल मनीगाछी निवासी 57 वर्षीय रामनारायण महतो की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजनों का कहना था कि गलत दवा चलाने के कारण उसके मरीज ने दम तोड़ दिया. स्थिति मारपीट तक पहुंच गयी थी. सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. बेंता थाना पुलिस की मौजूदगी में लाश परिजनों को सौंप दिया गया. चिकित्सकों ने गलत दवा नहीं चलाने की बात कही है. डॉक्टरों का कहना था कि पर्ची पर लिखी गयी दवा का फॉलो कराया गया है. मरीज को गंभीर अवस्था में मनीगाछी अस्पताल से रेफर किया गया था. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. चिकित्सकों का कहना है कि मरीज के छाती की हड्डी पूरी तरह टूट गयी थी. शरीर के अंदर खून जम रहा था. उसे बचाया नहीं जा सका. घटना दोपहर एक बजे की बतायी गयी है. सूई देने के बाद मरीज ने तोड़ दिया दम परिजनों का कहना है कि मरीज सही स्थिति में था. यहां लाने पर चिकित्सा शुरू की गयी. इसी बीच एक चिकित्सक ने सूई दी. इसके बाद मरीज की स्थिति गंभीर हो गयी. पांच मिनट बाद ही मरीज ने दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक आपस में गलत सूई दिये जाने पर चर्चा कर रहे थे. राजे ब्रह्मस्थान के निकट हुई थी सड़क दुर्घटना मनीगाछी थाना क्षेत्र के राजे गांव में ब्रह्मस्थान के निकट राम नारायण महतो को पिकअप ने ठोकर मार दिया. बताया जाता है कि वह पैदल जा रहे थे. पिकअप उनके शरीर पर चढ़ गया था. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. बुजुर्ग को मनीगाछी पीएचसी ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है