मेन ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे बुजुर्ग के पॉकेट से उचक्के ने उड़ाया पर्स
डीएमसीएच के मेन ओपीडी में बुधवार को जाले थाना क्षेत्र के पुपरी चंदौली गांव निवासी जुगेश्वर मंडल की जेब से उचक्कों ने पर्स उड़ा लिया.
दरभंगा. डीएमसीएच के मेन ओपीडी में बुधवार को जाले थाना क्षेत्र के पुपरी चंदौली गांव निवासी जुगेश्वर मंडल की जेब से उचक्कों ने पर्स उड़ा लिया. पीड़ित के मुताबिक पर्स में चार हजार रुपये थे. बुजुर्ग के नाती रवि कुमार के अनुसार सूचना देने पर बेंता थाना की पुलिस तुरंत पहुंची और जांच की. अस्पताल कर्मियों का व्यवहार सकारात्मक नहीं था. बताया गया कि रूम नंबर 17 का कैमरा खराब है. इस कारण पुलिस कुछ नहीं कर सकी. पर्स नहीं मिलने के कारण बिना इलाज कराये मरीज एवं परिजन परिजन निराश होकर वापस लौट गये. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. 75 वर्षीय बुजुर्ग जुगेश्वर मंडल के नाती रवि कुमार ने बताया कि घटना के वक्त भीड़ नहीं थी. नाना की कुर्सी के बगल में चोर बैठकर आसानी से घटना को अंजाम दिया. कहा कि स्किन विभाग का कैमरा खराब बताया गया. वहीं कोई गार्ड भी मौजूद नहीं था. रवि ने बताया कि घटना के बाद उसके नाना निराश होकर घर लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है