लोहिया चौक से सैदनगर विश्वकर्मा मंदिर तक अतिक्रमण के खिलाफ चला बुल्डोजर
लोहिया चौक से सैदनगर विश्वकर्मा मंदिर तक का नजारा शुक्रवार की दोपहर के बाद बदला-बदला दिखने लगा.
दरभंगा. लोहिया चौक से सैदनगर विश्वकर्मा मंदिर तक का नजारा शुक्रवार की दोपहर के बाद बदला-बदला दिखने लगा. सड़क का आकार बदल गया. सिकुड़ी सड़क चौड़ी दिखने लगी. लहेरियासराय थाना की पुलिस, यातायात पुलिस व नगर निगम प्रशासन ने सड़क पर अवैध कब्जा कर दुकान लगाने वालों को हटाकर स्थल को मुक्त करा दिया. टीम को देखते सभी अस्थायी दुकानों को आनन-फानन में लोग समेटते दिखे. अतिक्रमणमुक्त होने से सुगम आवागमन की सुविधा की चर्चा होती रही. अस्थायी करीब पांच दर्जन दुकानों को इस क्रम में जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया. काली मंदिर के समीप सड़क के दोनों किनारे अवैध मछहट्टा को हटाकर स्थल को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. आठ हजार रुपये बतौर जुर्माना भी वसूला गया. सड़क पर आते-जाते लोग अतिक्रमण के दिशा में की जा रही कार्रवाई का नजारा लेते दिखे. सड़क के दोनों किनारे बेतरतीब फुटपाथी दुकानों के जमे रहने से जाम की समस्या से रोजाना लोगों को दो-चार होना पड़ता है. यहां तक कि दुकानदार व जाम में फंसे लोगों के बीच कहा-सुनी तक होती रहती थी. सड़क पर खाने-पीने की सामग्रियों से लदे ठेलों, बांस निर्मित चाय व नाश्ते आदि की अस्थायी दुकानों के अलावा खरीदारी करने आए लोगों के वाहनो व ऑटो की अवैध पार्किंग से लोग व्यवस्था पर सवाल उठाते रहते हैं. इस अभियान में बेंता व लहेरियासराय थाना के अलावा यातायात पुलिस व नगर निगम के धावादाल प्रभारी राजाराम, संतोष कुमार झा, अनिल झा, विजय कुमार, मो. बिलाल, राजकिशोर पासवान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है