Darbhanga News: सोनकी में बस ने मारी ठोकर, बाइक सवार युवक की मौत

Darbhanga News:दोनार-बेनीपुर एसएच पर शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे सोनकी स्थित एक अस्पताल के निकट बस व बाइक के बीच टक्कर हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 11:09 PM

Darbhanga News: सदर. दोनार-बेनीपुर एसएच पर शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे सोनकी स्थित एक अस्पताल के निकट बस व बाइक के बीच टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान शहजादपुर निवासी सुरेंद्र सहनी के पुत्र छोटू सहनी (21) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार छोटू बाइक से बेनीपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही केसरी कंपनी की यात्रियों से भरी बस ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार सदल-बल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया. हालांकि बस चालक व उसके कर्मचारी घटना स्थल से भाग निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बस चालक एवं कर्मचारियों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. थानाध्यक्ष के अनुसार इस हादसे में लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया जायेगा. इधर स्थानीय लोग इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित हैं. लोगों ने प्रशासन से इस तरह के हादसों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version