28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में इंटरनेट सेवा बंद रहने से कारोबार ठप, 150 करोड़ से अधिक का लगा चूना

दरभंगा में दो दिन तक इंटरनेट सेवा बंद रहने के चलते ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पूरी तरह बंद रहा. इससे 150 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ. प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के अध्यक्ष रहे पवन कुमार सुरेका के अनुसार सामान्य दिनों में 80 से 90 करोड़ का डिजिटल ट्रांजेक्शन नित्य होता है.

दरभंगा. इंटरनेट ब्लैक आउट से तेजी से शांति बहाल करने और गलत सूचना पर अंकुश लगाने में जिला प्रशासन को जरूर मदद मिली, लेकिन इसने जनजीवन को पूरी तरह परेशान कर दिया. लोगों की आवश्यक सार्वजनिक सेवाओं तक पहुंच बंद हो गयी. बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया. इंटरनेट सेवा शनिवार की देर शाम से लेकर सोमवार की दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहा. इंटरनेट सेवा ठप रहने से ऑनलाइन पेमेंट के शौकीन लोगों की परेशानी बढ़ गई. कार्ड में राशि रहने के बावजूद जरूरी काम को नहीं निबटा सके. आवश्यक खरीदारी भी नहीं कर सके. लोगों को पॉकेट में राशि लेकर चलने की याद आने लगी. शनिवार, रविवार के अलावा सोमवार की दोपहर तक इंटरनेट सेवा बंद रहने के चलते ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पूरी तरह बंद रहा. इससे 150 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ. प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के अध्यक्ष रहे पवन कुमार सुरेका के अनुसार सामान्य दिनों में 80 से 90 करोड़ का डिजिटल ट्रांजेक्शन नित्य होता है. रविवार को अवकाश का दिन था. ऐसे में डेढ़ अरब से अधिक के नुकसान का अनुमान है.

हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे कारोबारी

बता दें कि इंटरनेट बंद रहने से मोबाइल दुकानदार, मोबाइल से पेमेंट करने वाले लोग, डिलीवरी बॉय और विभिन्न ऐप के जरिए पेमेंट लेने वाले दुकानदारों के अलावा कूरियर करने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दुकानदार अमित कुमार, सतीश कुमार और पवन का कहना है कि ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने के कारण कई ग्राहक वापस लौट गए. व्यापारियों को भी इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण ऑनलाइन बैंकिंग सेवा सुलभ नहीं हो सकी. सोमवार को दोपहर बाद रुक रुक कर नेट आता-जाता रहा. इससे ट्रांजेक्शन में परेशानी होती रही. मोबाइल दुकानदार उमेश कुमार, सुरेश सिंह, मुजाहिद, अनिल कुमार आदि दुकानदारों का कहना है कि उनका काम ही इंटरनेट के जरिए चलता है. ऐसे में उनका कोई काम नहीं हो पाया. ग्राहक दुकान पर आते थे, लेकिन उन्हें वापस भेजना पड़ता था. सोमवार की दोपहर तक कर्मचारी संग कारोबारी झक मारते रहे.

पेट्रोल पंप से 50 प्रतिशत ग्राहक लौटे वापस

सैदनगर रोड स्थित साई पेट्रोल पंप प्रबंधक पवन यादव ने कहा कि इंटरनेट बंद रहने के कारण पेट्रोल पंप से 50 प्रतिशत ग्राहक वापस लौट गये. पेट्रोल पंप पर लगी ऑनलाइन मशीन भी बंद रही. पेट्रोल पंपों पर ऑनलाइन मशीनों के नहीं चलने की नोटिस भी लगा दी गयी थी. लाखों का कारोबार इस वजह से प्रभावित हुआ. सोमवार की दोपहर बाद नेट आने के बावजूद डिजिटल लेन-देन यंत्र काम नहीं कर रहा था.

ऑनलाइन डिलीवरी का कार्य रहा बाधित

डिलीवरी बॉय राकेश कुमार ने कहा कि ऑनलाइन डिलीवरी करने का कार्य भी प्रभावित हुआ है. प्रतिदिन 30 से अधिक डिलीवरी करता था, लेकिन शनिवार की देर शाम सात बजे से ही इंटरनेट बंद हो गया. इससे एक भी आर्डर नहीं मिला.

Also Read: मिथिला, जननायक सहित मुजफ्फरपुर रूट की 30 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, कई रहेंगी रद्द

सेवा बंद रहने से कहीं आह तो कहीं वाह

इंटरनेट सेवा बंद रहने से यूं तो अधिकांश लोग परेशान रहे, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने बड़ी राहत महसूस की. सुकून महसूस करनेवालों में सरकारी सेवक शामिल रहे. नित्य आदेश-निर्देश से संबंधित पत्र जारी होने से परेशान रहनेवाले शिक्षा विभाग के अधिकारी से लेकर शिक्षक तक ने इन दो दिनों में बड़ी राहत महसूस की. वहीं पुलिस अधिकारियों ने भी चैन की सांस ली. एक थानाध्यक्ष ने बताया कि नित्य इतने आदेश-निर्देश आते हैं कि उसके अनुपालन में ही वक्त गुजर जाता है. इन दो दिनों में थाना का स्टेशन डायरी पूरी तरह अपडेट कर लिया. बड़ी राहत महसूस हुई. दूसरी ओर पल-पल देश-दुनिया की जानकारी लेनेवाले सोशल साइट पर एक्टिव रहने वालों के लिए वक्त गुजारना भारी पड़ा. हालांकि सोमवार की दोपहर बाद इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद लोगों ने राहत महसूस की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें