आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में 10 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान

समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला स्तरीय बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:25 PM

दरभंगा. समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला स्तरीय बैठक हुई. इसमें डीएम ने कहा कि जिले में विशेष अभियान के तहत 10 दिसंबर तक प्रत्येक पंचायत में सुबह 10 बजे से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. संबंधित अधिकारियों को इसका प्रशिक्षण दिया जा चुका है. वे सभी आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, सीएससी (वीएलइ) के माध्यम से सभी पात्र लाभार्थियों का अभियान के तहत अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनायेंगे. आयुष्मान भारत के प्रॉजेक्ट समन्वयक को निर्देश दिया कि वे व्हाट्स एप्प ग्रूप बनाते हुए प्रतिदिन कार्य का अनुश्रवण करते रहें. कहा कि जिले में 08 लाख 17 हजार 528 परिवारों में 38 लाख 45 हजार 860 सदस्यों का आयुष्मान कार्ड निर्गत होना है. पूर्व के विशेष अभियान के तहत जिले के 16 लाख 16 हजार 599 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. शेष लाभार्थियों का उक्त योजना का कार्ड इस विशेष अभियान के तहत बनाया जाएगा. डीएम ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये अपने साथ सिर्फ आधार कार्ड लाना है. जबकि 60 वर्ष या उससे कम आयु वर्ग के लाभार्थियों को अपने साथ राशन कार्ड तथा आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा. प्रखण्ड स्तर पर इस अभियान का अनुश्रवण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करेंगे. कार्य में उनका सहयोग संबंधित प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी करेंगे. बैठक में अपर समाहर्त्ता राकेश रंजन, सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार, श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा, डीपीएम (हेल्थ) शैलेश चन्द्रा, डीपीएम (जीविका) ऋचा गार्गी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version