Darbhanga News : जरियों में अभियान चला समस्याओं का किया निबटारा
जरिसो पंचायत में स्थानीय प्रशासन गांव की ओर अभियान का आयोजन किया गया.
बेनीपुर. प्रखंड क्षेत्र के जरिसो पंचायत में स्थानीय प्रशासन गांव की ओर अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान शुक्रवार को भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के द्वारा संचालित सुशासन सप्ताह के तहत क्रियान्वित होने वाली लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया. योजनाओं से संबंधित समस्याओं को यथासंभव ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. इस संबंध में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित थे. इस दौरान बीडीओ प्रवीण कुमार, कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूरज कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, शशि कुमार, रुपेश झा, मुखिया प्रतिनिधि संजीव निषाद,पंसस प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है