Darbhanga news: सहायक शिक्षिका के भाई के बयान पर आत्महत्या का केस दर्ज
Darbhanga news:मध्य विद्यालय सुघराइन की सहायक शिक्षिका गोपालगंज की निक्की कुमारी की संदिग्ध स्थिति में मौत मामले में पुलिस प्रत्येक बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है. उसके मोबाइल का सीडीआर निकाला जायेगा.
Darbhanga news: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. मध्य विद्यालय सुघराइन की सहायक शिक्षिका गोपालगंज की निक्की कुमारी की संदिग्ध स्थिति में मौत मामले में पुलिस प्रत्येक बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है. उसके मोबाइल का सीडीआर निकाला जायेगा. इस कांड में सोमवार को मृतका के भाई गोपालगंज जिला के बंकीखाल निवासी अभिषेक कुमार द्वारा बेंता थाना में दिये गये फर्द बयान के आधार पर तिलकेश्वर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. अभिषेक कुमार ने फर्द बयान में बहन द्वारा स्वेच्छा से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की बात कही है. इसे लेकर गत दो दिनों से हो रही तरह-तरह के अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है. इधर तिलकेश्वर थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि मृतका के भाई के फर्द बयान पर तत्काल यूडी केस दर्ज कर तकनीकी रूप से जांच प्रारंभ की गयी है. पोस्टमार्टम व फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझ सकेगी. शिक्षिका के मोबाइल फोन का डिटेल्स निकाला जायेगा. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रही है. नंबर का सीडीआर निकाला जा रहा है. वहीं एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने कहा कि पुलिस अलग-अलग एंगिल से जांच कर रही है. इधर मृतका के सुसाइड नोट के अक्षर का मिलान करने के लिए विद्यालय के एचएम ओजेर आलम से संपर्क करने पर उनका मोबाइल बंद मिला. वहीं सहायक शिक्षक लोकनाथ से संपर्क करने पर उन्होंने बाइक से बीआरसी जाने की बात कही. पुनः दूसरे शिक्षक से संपर्क कर एचएम से बात कराने के लिए कहा तो उन्होंने भी बीआरसी जाने की बात कही. अंत में पुनः लोकनाथ का कॉल आया और एचएम ओजेर आलम से बात हो सकी. एचएम ने बीआरसी में रहने की बात कही. इधर महिला विकास मंच की जिलाध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मृतका के एक रिश्तेदार को दोषी बता रही है. प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है