Darbhanga News: बहादुरपुर. पुलिस ने मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने व बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गनीपुर तरौनी स्कूल में बिना अनुज्ञप्ति के प्रतिमा स्थापित की गई थी. प्रतिमा स्थापित करने वाले सभी लोग एक वाहन पर डीजे बांधकर प्रतिमा के साथ गांव में घूम रहे थे. जब जुलूस के सदस्यों से पूछा गया कि बिना लाइसेंस के जुलूस क्यों निकाले हो, तो वे लोग अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए हल्ला करने लगे और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करते हुए जुलूस को बाजितपुर की ओर ले जाने लगे. बताया कि इसी जुलूस के कुछ सदस्यों द्वारा विवाह पंचमी के अवसर पर वाजिदपुर मस्जिद के पास हंगामा एवं रोड़ेबाजी की गयी थी, जिससे सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया था. कहा कि जुलूस में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि भास्कर सिंह, सोनू कुमार, बादल कुमार, छोटू सिंह, रौशन सिंह, चंदन सिंह, लालटून सिंह, राजा बाबू, बबलू सिंह, बाबुल सिंह, महेश सिंह का बेटा व वाहन के मालिक सह डीजे संचालक गिरीश सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. साथ ही अन्य 10 से 15 व्यक्ति को चिन्हित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है