Darbhanga News: एससीएसटी, पॉस्को एवं सड़क दुर्घटना के मामलों का निर्धारित समय सीमा के भीतर होगा निष्पादन

Darbhanga News:सीसीए, गुंडा व डोजियर प्रस्ताव के अलावा एक माह पहले की जब्त शराब का विनष्टीकरण प्रस्ताव सात दिनों के अंदर भेजें.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:04 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. सीसीए, गुंडा व डोजियर प्रस्ताव के अलावा एक माह पहले की जब्त शराब का विनष्टीकरण प्रस्ताव सात दिनों के अंदर भेजें. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह बातें सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद ने क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों को कही. ठीक से कार्य नहीं करने वाले व मिशन 75 के तहत कांडों का कम निष्पादित करने वाले थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी. सिटी एसपी ने थाना बार पूर्व से लंबित कांड, दिसंबर माह में प्रतिवेदित कांड व दिसंबर माह में निष्पादित कांडों की शीर्षवार क्रमशः हत्या, डकैती, लूट, दहेज हत्या आदि की समीक्षा की. लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए कहा. विशेष रूप से प्रतिवेदित कांडों से 2.5 गुना से अधिक लंबित नहीं रहे, इस संबंध में दिशा- निर्देश दिया. एससीएसटी, पॉस्को एवं सड़क दुर्घटना मामलों का निर्धारित समय सीमा के अन्दर निष्पादित करने को कहा.

पुलिस अधिकारियों को दिये कई दिशा-निर्देश

कांडों के त्वरित गति से निष्पादन के लिए अभियुक्तों की गिरफ्तारी वारंट, इश्तेहार, कुर्की को लेकर व विशेष-अविशेष कांडों में पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करने के संबंध में भी निर्देश दिया. कहा कि प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अनुसंधान मीटिंग में अनुसंधानकर्ताओं से जख्म जांच रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट, वारंट, इश्तेहार, कुर्की के लंबित कांडों की रिपोर्ट लेने का निर्देश वरीय पदाधिकारी, पर्यवेक्षी पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version