जाले.ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत स्थित पौराणिक व धार्मिक महत्व के गौतम-कुंड स्थित राम पंचायतन मंदिर में जानकी नवमी पर माता जानकी का प्राकट्य उत्सव मनाया गया. अहले सुबह से ही मंदिर के पुजारी व कर्मी प्राकट्य मुहूर्त की प्रतीक्षा में थे. समय होते ही शंखनाद हुआ. श्रद्धालु जयकारे लगाने लगे. दूसरी ओर नगर परिषद क्षेत्र के महावीर बाजार में जयदीप मेहता के नेतृत्व में माता जानकी का प्राकट्य उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर साधु-संत व गरीबों के लिए भंडारा किया गया. मौके पर रेडियो स्टेशन व दूरदर्शन के लोक गायक कलाकार धनीराम महतो, सीताराम व उनके साथियों द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया. कलाकारों द्वारा जनकसुता माता जानकी के प्राकट्य उत्सव पर सोहर, समदाउन व बधैया गीत की प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं कवि रंजीत कुमार मेहता उर्फ बेधरक बिहारीजी, अरुण कुमार आदि ने माता जानकी के मनुष्य अवतार पर विचार व्यक्त किया. मनोज मेहता, संदीप मेहता, सियाराम पासवान, स्वरुपलाल पासवान आदि कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए प्रयत्नशील दिखे.
मनीगाछी.
जानकी नवमी पर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के बलौर गांव स्थित महातेजस हनुमान मंदिर से मकरंदा होते मां वाणेश्वरी भगवती स्थान भंडारीसम तक भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में 151 कुंवारी कन्याओं सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. यह जानकारी संजीव कुमार ने दी. बताया कि गत तीन साल से लगातार यह आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बलौर निवासी बीके कर्ण के सौजन्य से इस कार्यक्रम की शुरूआत हुई है. वे पिछले कई वर्षों से हैदराबाद में भी जानकी नवमी का आयोजन कर रहे हैं. कलश शोभा यात्रा में रोहणी कुमार दास, कामेंद्र लाल दास, संदीप कुमार पप्पू, पवन कुमार दास, संजीव कुमार, कुमुद कुमार रंजन, शेखर कुमार दास, उमेश कुमार साहु समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.तारडीह
. जानकी नवमी पर शुक्रवार को जगह-जगह जगत जननी भगवती जानकी की पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर महथौर स्थित राम-जानकी मंदिर, लगमा स्थित राम-जानकी मंदिर, प्रतीक वृन्दावन स्थल बथई स्थित मंदिर, ठेंगहा तटबंध स्थित मंदिर, कुरसो मछैता स्थित राम-जानकी मंदिर समेत सभी मंदिरों में स्थापित मां जानकी की प्रतिमा की पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. श्रद्धालु मां जानकी की प्रतिमा पर पुष्प,वस्त्र, श्रृंगार की सामग्री, फल, नेवैध आदि अर्पित कर आशीर्वाद मांगा. जानकी नवमी पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पप्पू, राम-जानकी मंदिर महथौर की संचालिका उपासना सिंह आदि ने कई मंदिरों मेंं पूजा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है