वाणेश्वरी भगवती महोत्सव का रजत जयंती समारोह आरंभ
भंडारिसम में रामनवमी पर होनेवाले वाणेश्वरी भगवती महोत्सव के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है.
नीगाछी (दरभंगा). भंडारिसम में रामनवमी पर होनेवाले वाणेश्वरी भगवती महोत्सव के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है. इसके तहत बुधवार से आगामी 20 अप्रैल तक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी न्यास समिति के सचिव संजीव कुमार झा ने दी. बताया कि देर शाम वाणेश्वरी उपहार पत्रिका का विमोचन संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति डॉ रामचंद्र झा, पूर्व कुलपति शशि नाथ झा, मौनी बाबा व डॉ टुनटुन झा की ओर से किया जा रहा है. वहीं, समिति के विधि सलाहकार अजित कुमार मिश्र, अध्यक्ष डॉ राम मोहन झा, कोषाध्यक्ष योगेंद्र यादव व न्यास के प्रबंधक डॉ वचनेश्वर झा मौके पर उपस्थित रहे. सचिव ने बताया कि 18 अप्रैल को कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भगवती के विभिन्न स्वरूपों को प्रदर्शित किया जायेगा. साथ ही भोजपुरी लोककथा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाएगा. 19 अप्रैल को शिव लीला, मेरा शंकर भोला-भाला और मैथिली लोकगीत की प्रस्तुति होगी. वहीं 20 अप्रैल को भी सांकृतिक कार्यक्रम होंगे. लोग गायक बांके बिहारी व अंकित कुमार द्वारा महाआरती की जाएगी. यह कार्यक्रम नटराज ग्रुप प्रस्तुत करेगा.