युवक की चाकू मारकर हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज, चाचा, चाची एवं चचेरा भाई नामजद

लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भीगो जमालपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:58 PM

दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भीगो जमालपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक के भाई सत्यनारायण सहनी के आवेदन पर दर्ज मामले में चचेरे भाई रवि सहनी, उसके पिता लक्ष्मण सहनी व मां गीता देवी पर हत्या का आरोप लगाया गया है. आवेदनकर्ता का कहना है कि रास्ते के विवाद को लेकर रोहित की चाकू मारकर निर्मम हत्या की गयी है. लक्ष्मण सहनी के पुत्र रवि कुमार से विवाद हुआ. वह दो- तीन दिन से लगातार चाकू दिखा रहा था. कह रहा था कि मार देंगे. घटना के दिन रोहित उससे बोला कि किसको चाकू मार देगा. क्यों उल्टा सीधा बोल रहा है. इसी बात पर रवि ने चाकू से हमला कर दिया. आवेदक ने कहा है कि गंभीर अवस्था में रोहित को लेकर वे डीएमसीएच पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गयी. सत्यनारायण का कहना है कि दो माह पूर्व रवि ने उसके भाई व पिता के साथ मारपीट की थी. रास्ते की भूमि को लेकर विवाद हुआ था. मामला पंचायत स्तर पर निपटा लिया गया था. इसके बाद भी रवि व उसके परिजनों ने घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार को सदर एसडीपीओ अमित कुमार व थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने कई लोगों से पूछताछ की. पुलिस अधिकारियों को आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. घटना के बाद से तीनों आरोपित फरार है. पुलिस का कहना है कि वह आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि पुलिस अलग तत्काल कार्रवाई करती तो आरो स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नशापान करने वाले किशोर व युवकों का जमावाड़ा लगा रहता है. किशोर व युवा नशे की दलदल में लगातार धंसते जा रहे हैं. नशापान कर युवा व किशोर इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. स्थानीय वार्ड पार्षद नफीसुल हक रिंकू का कहना है कि इस तरह की यह लगातार दूसरी घटना है. क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है. प्रशासन को इसकी सूचना है. बावजूद सार्थक पहल नहीं की जा रही है. कहा कि नशेड़ियों व नशे का धंधा करने वालों पर जबतक कार्रवाई नहीं होगी, इस तरह की घटना सामने आती रहेगी. स्थानीय अमानुल्लाह खां अल्लन ने कहा कि क्षेत्र में कम उम्र के लड़के नशापान करते हैं. प्रशासन को इस दिशा में सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए. घटना के दूसरे दिन जांच करने एफएसएल की टीम भी पहुंची. टीम के सदस्यों ने बारीकी से मुआयना किया. कई महत्वपूर्ण साक्ष्य टीम अपने साथ ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version