Darbhanga News: दरभंगा. राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से सड़क सुरक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कालेजों से रैली निकाली गयी. इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियम की जानकारी दी गई. बिना हेलमेट पहने चालकों को हेलमेट पहनने के लाभ से अवगत कराया गया. वहीं स्वच्छता के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. रमाबल्लभ जलान कालेज के स्वयंसेवकों की रैली को प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर कृष्ण कुमार अग्रवाल, एसएन राय, लाल टुना झा आदि मौजूद थे. एमएलएसएम कॉलेज तथा नेहरु युवा केंद्र की ओर से यातायात जागरूकता अभियान तथा अस्पतालों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम हुआ. इसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ शंभू कुमार यादव ने की. कहा कि माय भारत एवं नेहरु युवा केन्द्र जिस प्रकार युवाओं को लाभान्वित करने एवं स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर रहा है. इस अवसर पर विवि समन्वयक डॉ आरएन चौरसिया, कार्यक्रम प्रभारी मुकेश कुमार झा, डॉ अनुप्रिया, डॉ कुमोद कुमारी, डॉ मदन मोहन चौधरी, नंदकिशोर झा, एनसीसी कैप्टन डॉ संगीता कुमारी, डॉ ममता ठाकुर आदि मौजूद थे. नागेंद्र झा महिला कालेज इकाई की ओर से स्वास्थ्य एवं यातायात को लेकर आयोजित जागरुकता अभियान की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा ऋषि कुमार राय एवं संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी सरोज राय ने किया. एमके कॉलेज में तीन दिवसीय दीवाली विद माय भारत कार्यक्रम का समापन हुआ. प्रधानाचार्य प्रो. रहमतुल्लाह की अध्यक्षता में छात्रों की टोली श्री विशुद्धानंद अस्पताल में जाकर मरीजों को सुरक्षा व इंफेक्शन के बाबत जानकारी दी. सीएम कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में एनएसएस इकाई-2 द्वारा स्वयंसेवक उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ. प्रो. अहमद ने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी एनएसएस स्वयंसेवकों की है. इससे युवाओं में सामाजिक चेतना एवं दायित्व बोध की भावना विकसित होती है. केएस कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गयी. एमआरएम कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ श्यामचंद गुप्त ने कहा कि अधिकतर लोग यातायात के नियमों का पालन करने में कोताही बरतते हैं. हेलमेट नहीं पहनना, गलत दिशा में गाड़ी चलाना, वाहन गति के नियमों का पालन नहीं करना दुर्घटना का कारण बनता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है