18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला विश्वविद्यालय में प्रदेशस्तरीय चांसलर कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता अगले माह

लनामिवि की क्रीड़ा समिति की बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई.

दरभंगा. लनामिवि की क्रीड़ा समिति की बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें चांसलर कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. चांसलर कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बिहार के सभी विश्वविद्यालय की टीम भाग लेगी. बैठक में कुलपति ने स्पोर्ट्स एंड कल्चर का वेबसाइट लॉन्च किया. लनामिवि में खेल निदेशालय की स्थापना के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया. सत्र 2022- 23 और सत्र 2023-24 में खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में प्राप्त विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया. विश्वविद्यालय के खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के विकास के लिए 19 प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये. खेल निदेशालय स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ करने के साथ निदेशालय के अंतर्गत तीन वर्षीय बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, दो वर्षीय मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, दो वर्षीय बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन, दो वर्षीय मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन, एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योगा साइंस की पढ़ाई प्रारंभ करने को सहमति मिली. प्रस्तावित ऑर्डिनेंस, ड्राफ्ट को आंशिक संशोधन के साथ पास किया गया. 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. कालेजों में पीटीआइ के रिक्त पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. साथ ही फुटबॉल, कबड्डी, टेबल -टेनिस, खो-खो एवं कराटे खेल का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर लगाने, नागेंद्र झा स्टेडियम का जीर्णोद्धार, अंतरराष्ट्रीय स्तर का वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण करने की स्वीकृति मिली. खेल निदेशालय की स्थापना से खिलाड़ियों को होगा लाभ प्रो. अजय नाथ झा ने बताया कि खेल निदेशालय की संकल्पना का श्रेय कुलपति को जाता है. क्रीड़ा समिति के इस निर्णय से मिथिला के खिलाड़ी लाभान्वित होंगे. बैठक में भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. नौशाद आलम, एआइएच विभागाध्यक्ष प्रो. आमिर अली खान, प्रधानाचार्य डॉ रहमतुल्लाह एवं डॉ श्यामचंद गुप्ता, कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार ओझा, उप-खेल पदाधिकारी डॉ अमृत कुमार झा, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में टीएमबीयू के प्रो. तपन घोष तथा प्रो. एसके राय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें