13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमंडल के शिक्षा विभागों के चार दर्जन से अधिक क्लर्कों का अन्य जिलों में तबादला

चार दर्जन से अधिक क्लर्कों का प्रमंडल के अन्य जिलों में तबादला किया गया है

दरभंगा. शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालय में तीन वर्षों से अधिक समय से कार्यरत चार दर्जन से अधिक क्लर्कों का प्रमंडल के अन्य जिलों में तबादला किया गया है. दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने तबादला संबंधी तीन आदेश जारी किया है. एक आदेश में तीन दर्जन निम्न वर्गीय लिपिकों का तबादला किया गया है. दूसरे आदेश में एक दर्जन उच्च वर्गीय लिपिकों को स्थानांतरित किया गया है. जबकि एक अन्य आदेश में जिले में पदस्थापित प्रधान लिपिक नर्मदेश्वर कुमार पाठक का तबादला मधुबनी, उच्च वर्गीय लिपिक रमन कुमार का तबादला समस्तीपुर एवं स्थापना कार्यालय में कार्यरत निम्न वर्गीय लिपिक अरमानुल्लाह आजाद का तबादला प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शाहपुर पटोरी कर दिया गया है. इन सभी कर्मियों का तबादला शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है. सभी स्थानांतरित कर्मियों को छह जुलाई के अंदर स्थानांतरित कार्यालय में योगदान के लिए विरमित करने के आदेश दिए गए हैं. अन्यथा की स्थिति में 8 जुलाई के प्रभाव से स्वत: विरमित समझ जाएंगे. आरडीडीई ने स्पष्ट किया है कि स्थानांतरित लिपिकों का जुलाई महीने का वेतन नव पदस्थापित कार्यालय से मिलेगा. इन उच्च वर्गीय लिपिकों का हुआ स्थानांतरण- उच्च वर्गीय लिपिक में आरडीडीई ऑफिस में पदस्थापित उमेश कुमार सिंह का समस्तीपुर, डीइओ कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक अरुण कुमार राम का मधुबनी, अशोक कुमार चौधरी एवं अभय कुमार सिंह का समस्तीपुर तथा जिला स्कूल के रत्नेश कुमार राम का मधुबनी तबादला किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित उच्च वर्गीय लिपिक मनीष कुमार मिश्र एवं पवन कुमार को दरभंगा तथा रंजीत कुमार झा एवं मुकुंद कुमार को समस्तीपुर स्थानांतरित किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर के विभिन्न कार्यों में पदस्थापित मनोज कुमार सिंह एवं गणेश कुमार मंडल का दरभंगा एवं प्रवीण कुमार चौधरी का जिला स्कूल में तबादला किया गया है. तीन दर्जन निम्न वर्गीय लिपिक इधर से उधर- क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में पदस्थापित निम्न वर्गीय लिपिक अनिल कुमार चौधरी का तबादला राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय कोलहंटा पटोरी किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय दरभंगा अंतर्गत विभिन्न कार्यालय में पदस्थापित अमित कुमार, बेचन यादव, राकेश कुमार, हरेराम यादव, सुनील कुमार चौधरी, सरोज कुमार सिंह, रंजय कुमार तिवारी का तबादला समस्तीपुर एवं सुबीर कुमार सिंह, रोहित कुमार चौधरी, मो. सरफराज कैसर को मधुबनी तथा रंजन कुमार का तबादला डायट पूसा समस्तीपुर किया गया है. राजकीय उच्च विद्यालय कोलहंटा पटोरी के लिपिक शिवम विकास का समस्तीपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी के विभिन्न कार्यालय में पदस्थापित अनिल कुमार लाल, संतोष कुमार, विकास कुमार का स्थानांतरण समस्तीपुर, इसी जिले के कर्मी राजीव कुमार, रणधीर कुमार गुप्ता, सुदेश प्रसाद दास, गंगाराम साहू, विनोद कुमार का तबादला दरभंगा किया गया है. समस्तीपुर जिला के लिपिक विनोद कुमार, मिर्जा अरशद हुसैन बेग, नीरज प्रकाश, नवल किशोर महतो, वीरेंद्र कुमार, रोहित कश्यप का तबादला दरभंगा, इसी जिले के मुकेश कुमार, बैद्यनाथ पासवान, शिवानी, महेश दास, प्रमोद राम, चंदन कुमार, रवि प्रकाश, संजय कुमार सिंह एवं भूषण कुमार का स्थानांतरण मधुबनी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें