500 रुपये विलंब शुल्क के साथ बीएड प्रवेश परीक्षा का चार जून तक अभ्यर्थी भर सकेंगे फॉर्म
बिना विलंब शुल्क के आवेदन की तिथि 28 मई की रात 12 बजे समाप्त हो गयी.
दरभंगा. दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री में नामांकन को लेकर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड-2024) के लिये बिना विलंब शुल्क के आवेदन की तिथि 28 मई की रात 12 बजे समाप्त हो गयी. अब 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ चार जून तक आवेदन स्वीकार किया जाएगा. बिना विलंब शुल्क के एक लाख 98 हजार 101 आवेदन प्राप्त हुआ है. इसमें 99433 छात्र एवं 98665 छात्र शामिल है. छात्र की तुलना में 768 छात्राओं ने अधिक आवेदन किया है. शिक्षा शास्त्री के लिए 346 आवेदन मिला है. इसमें 115 महिला एवं 231 पुरुष शामिल हैं. स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) द्वारा 2020 से अब तक आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए प्राप्त आवेदनों की यह संख्या सबसे ज्यादा है. बीएड पाठ्यक्रम के प्रति अभ्यर्थियों की रिकार्ड तोड़ बढ़ती रुझान एवं शिकायत विहीन प्रक्रिया पर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीइटी-बीएड की टीम को बधाई दी है. प्रो. चौधरी ने कहा कि इस बार आवेदनों की संख्या दो लाख के पार जाना तय है. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य के 11 शहरों में केंद्र बनाया जाएगा. प्राप्त आवेदनों के अनुसार सबसे ज्यादा आवेदकों ने परीक्षा केंद्र के लिए पटना शहर को चुना है. पटना परीक्षा केंद्र का चयन 58771, गया 26404, मुजफ्फरपुर 24531, दरभंगा 22363 और भागलपुर का चयन 12763 अभ्यर्थियों ने किया है. आरा केंद्र के लिए 12135, मधेपुरा के लिए 9923, पूर्णिया के लिए 9359, हाजीपुर के लिए 7943, छपरा के लिये 7086 और मुंगेर का प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि आवेदन में त्रुटि सुधार एक से चार जून तक होगा. एडमिट कार्ड 17 जून से डाउनलॉड कर सकेंगे. प्रवेश परीक्षा 25 जून को होगी. किसी भी प्रकार की कठिनाई में अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और इ-मेल आइडी cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है