मौसी की शादी में ननिहाल आये चार वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से मौत
कछुआ पंचायत के मलिकपुर निवासी राम विनय शर्मा के चार वर्षीय नाती सिधांशु राज की मौत तलाब में डूबने से हो गयी.
जाले. कछुआ पंचायत के मलिकपुर निवासी राम विनय शर्मा के चार वर्षीय नाती सिधांशु राज की मौत तलाब में डूबने से हो गयी. राम विनय शर्मा ने बताया कि गत 25 अप्रैल को छोटी बेटी की शादी में मझली पुत्री रिंकू देवी तीनों पुत्र के साथ अपने ससुराल मब्बी थाना क्षेत्र के बेलौना से आयी थी. 10 मई को सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे. इसी बीच सभी बच्चे खेलते हुए तालाब किनारे पहुंच गये. इसी दौरान सिधांशु पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चला गया. तालाब में उसे डूबते देख साथ गये सभी छोटे-छोटे बच्चे शोर मचाने के बजाय तालाब किनारे बैठकर रोने लगे. उनलोगों को रोते देख पड़ोस की एक महिला बच्चों को को चुप कराते हुए घर पहुंचायी. पूछने पर बच्चों ने बताया सिधांशु पानी में डूब गया है. यह सुनते ही राम विनय शर्मा दौड़कर तालाब किनारे पहुंचे. तालाब में जाने के बाद नाती का शव पानी के ऊपर उपलाता नजर आया. डीएमसीएच ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन शव लेकर घर लौट गए. सूचना मिलने पर जाले थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को मब्बी थाना क्षेत्र के बेलौना गांव में शव का अंतिम संस्कार किया गया. कछुआ पंचायत के मलिकपुर निवासी राम विनय शर्मा के चार वर्षीय नाती सिधांशु राज की मौत तलाब में डूबने से हो गयी. राम विनय शर्मा ने बताया कि गत 25 अप्रैल को छोटी बेटी की शादी में मझली पुत्री रिंकू देवी तीनों पुत्र के साथ अपने ससुराल मब्बी थाना क्षेत्र के बेलौना से आयी थी. 10 मई को सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे. इसी बीच सभी बच्चे खेलते हुए तालाब किनारे पहुंच गये. इसी दौरान सिधांशु पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चला गया. तालाब में उसे डूबते देख साथ गये सभी छोटे-छोटे बच्चे शोर मचाने के बजाय तालाब किनारे बैठकर रोने लगे. उनलोगों को रोते देख पड़ोस की एक महिला बच्चों को को चुप कराते हुए घर पहुंचायी. पूछने पर बच्चों ने बताया सिधांशु पानी में डूब गया है. यह सुनते ही राम विनय शर्मा दौड़कर तालाब किनारे पहुंचे. तालाब में जाने के बाद नाती का शव पानी के ऊपर उपलाता नजर आया. डीएमसीएच ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन शव लेकर घर लौट गए. सूचना मिलने पर जाले थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को मब्बी थाना क्षेत्र के बेलौना गांव में शव का अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है