Darbhanga News : दुष्कर्म मामले में मलिकपुर गांव के चार युवकों को 20 वर्ष सश्रम कारावास

Darbhanga News : अदालत ने पीड़िता को नौ लाख रुपये मुआवजा भुगतान करने का आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 11:49 PM
an image

Darbhanga News : दरभंगा. पाक्सो अधिनियम के विशेष न्यायाधीश प्रोतिमा परिहार की अदालत ने दुष्कर्म के एक मामले में जाले थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव के मुरारी कुमार, रोहन कुमार, सागर कुमार और अशोक कुमार को दोषी पाते हुए सभी को 20 वर्ष सश्रम कारावास और विभिन्न धाराओं में 50500 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है.

Darbhanga News : दादी के साथ जा रही थी सोने, तब हुआ हादसा

अदालत ने पीड़िता को नौ लाख रुपये मुआवजा भुगतान करने का आदेश दिया है. सभी सजा साथ- साथ चलेगी. अभियोजन पक्ष की ओर से स्पेशल पीपी विजय कुमार पराजित ने बहस किया. बताया कि रात में जब पीड़िता नये घर से पुराने घर पर दादी के साथ सोने जा रही थी, इसी बीच सभी अभियुक्त उसको पकड़ कर गाछी में ले जाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. अभियुक्तों ने धमकी दी कि किसी को बतायी तो वीडियो वायरल कर देंगे. डर से पीड़िता ने घटना कि जानकारी किसी को नहीं दी. लेकिन, अभियुक्तों द्वारा वीडियो वायरल कर दिया गया. वीडियो वायरल होने की जानकारी पर पीड़िता के माता- पिता ने जब लड़की से पूछताछ की तो घटना बतायी. मामले को लेकर जाले थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

Exit mobile version