15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैदनगर से चावल लदा ट्रक जब्त, पुलिस कर रही जांच

ट्रांसपोर्टर द्वारा जीपीएस युक्त वाहन से पीडीएस का चावल इन दिनों सड़क मार्ग से एसएफसी गोदाम तक लाया जा रहा है

दरभंगा. राज्य खाद्य निगम के अधिकृत ट्रांसपोर्टर द्वारा जीपीएस युक्त वाहन से पीडीएस का चावल इन दिनों सड़क मार्ग से एसएफसी गोदाम तक लाया जा रहा है. चावल लेकर एक ट्रक रोहतास से दरभंगा एसएफसी गोदाम तक पहुंचा. जानकारी के अनुसार कर्मचारियों की तालमेल से एसएफसी गोदाम तक पहुंच कर गोदाम में चावल नहीं गिरा कर ट्रक वापस लौट रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर लहेरियासराय थाना पुलिस बुधवार की रात सैदनगर क्षेत्र से उसे पकड़ लिया. थाना पर पूछताछ चल रही है. थाना अध्यक्ष ने इसकी सूचना सदर एसडीएम और एसएफसी प्रबंधक को भी दी. एसएफसी जिला प्रबंधक, बहेड़ी एवं सदर एमओ थाना पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं. सदर एमओ राजेश कुमार का कहना है कि डीएसओ राकेश रंजन के निर्देश पर लहेरियासराय थाना पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं. ट्रक ओनर को कागजात के साथ बुलाया गया है. जिस ट्रक को लहेरियासराय थाना ने जब्त किया है, प्रथम दृष्टया पीडीएस का चावल नहीं लग रहा है. वैसे जांच चल रही है. एसएफसी प्रबंधक मंजय कुमार ने कहा कि गोदाम के भंडार एवं आपूर्ति पंजी की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही थाना द्वारा जब्त चावल लदे ट्रक के बारे में कहा जा सकता है कि चावल पीडीएस का है अथवा खुले बाजार का. एजीएम, ट्रांसपोर्टर अथवा कर्मचारी की संलिप्तता होगी तो उसे भी नहीं बख्शा जायेगा. ट्रक चालक उमेश कुमार ने कहा कि कोटा (पीडीएस) का चावल है. कहा कि कालाबाजारी में कमीशन मिलता है. कालाबाजारी कई महीने से चल रहा है. जिस गाड़ी को थाना ने जब्त किया है, उसका जिक्र आपूर्ति पंजी में है. ऐसे में इस वाहन ने कहां से चावल लोड कर कहा ले जाया जा रहा था, यह सवाल खड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें