21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागमती नदी के पानी में वृद्धि जारी, चचरी के सहारे पीपा पुल पार कर रहे लोग

बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है.

दरभंगा. बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है. शनिवार को करीब एक फीट पानी और बढ़ गया. सनद रहे कि जलस्तर बढ़ने से बीच में पीपा पुल उपर उठ गया है. आवागमन बहाल रखने के लिये तत्काल बांस की चचरी दोनों ओर लगा दी गयी है. हालांकि पुल के उठ जाने से बने ढलान को जान जोखिम में डाल लोग पार कर रहे हैं. महिला व बुजुर्गों के लिये यह परेशानी का बड़ा कारण बन गया है. बारिश होने से बांस के चचरी के उपर फिसलन बढ़ने से भी खतरा बना हुआ है. दो पहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप पड़ गया है. पानी बढ़ने का क्रम जारी रहने की स्थिति में आवागमन के लिये लगाए गये चचरी के भी बेकाम होने की आशंका है. अगर ऐसा हुआ तो इस पुल से पैदल आना-जाना भी ठप हो जायेगा. इधर, दो पहिया वाहन व सामानों का आवक इमली घाट पुल से होने लगा है. भीड़ बढ़ जाने से जाम लगना शुरू हो गया है. पूरब दिशा से मवेशियों के लिए हरा चारा पश्चिम भाग ले जाने में पशुपालकों को अधिक परिश्रम करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें