12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक गायिका शारदा सिन्हा के नाम पर मिथिला विश्वविद्यालय में स्थापित होगा चेयर

कला,संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन की ओर से लनामिवि के जुबली हाॅल में भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया.

दरभंगा. कला,संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन की ओर से लनामिवि के जुबली हाॅल में भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें भगवान भास्कर को समर्पित लोक धुनों की अमर गायिका शारदा सिन्हा को याद किया गया. महोत्सव का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने सूर्योपासना के महात्म्य पर प्रकाश डाला. आयोजन के लिए बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. प्रो. चौधरी ने विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका रही लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा के नाम पर विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभाग में चेयर स्थापित करने की घोषणा की. मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह ने सूर्योपासना की ऐतिहासिकता और पौराणिकता की चर्चा की. इस परिप्रेक्ष्य में शारदा सिन्हा के गायन के वैशिष्ट्य को उद्घाटित किया. प्रभारी कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार मेहता ने भास्कर महोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित करने की आवश्यकता जताई. प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या एवं प्रो. पुष्पम नारायण ने भी विचार व्यक्त किया. मौके पर सिंडिकेट सदस्य डाॅ बैद्यनाथ चौधरी बैजू, दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डाॅ संदीप तिवारी, डाॅ रंगनाथ ठाकुर, सदर प्रखंड प्रमुख उदय सहनी आदि मौजूद थे.

गायकों ने शारदा सिन्हा के गाये गीतों की दी प्रस्तुति

कुंज बिहारी मिश्र, माधव राय एवं रचना झा ने शारदा सिन्हा के गाये गीतों की प्रस्तुतियां दी. सृष्टि फांउडेशन के कलाकारों एवं यूथ फेस्टिवल के सहभागियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये. सदर बीडीओ रवि रंजन ने अतिथियों का स्वागत तथा राजेश कुमार ने संचालन किया. मौके पर लनामिवि के विकास पदाधिकारी विकास कुमार, छात्र संघ के पूर्व महासचिव उत्सव पराशर, संजीत झा सरस, सौरभ सुरेखा, रविशंकर मिश्रा, राघव आचार्य, प्रियांशु चौधरी, ब्रजेश सिंह राठौर, अभिमन्यु कुमार, धीरज बंसल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें