Darbhanga News: सिंहवाड़ा. कलिगांव पंचायत के चमनपुर चौर में एक युवक का शव उपलाता हुआ मिला. यह खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की जानकारी सिंहवाडा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ ज्योति रानी समेत थानाघ्यक्ष मनोज कुमार सदल-बल पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान सिंहवाडा नगर पंचायत निवासी दुर्गा प्रसाद गुप्ता के 25 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में उसके भाई विकास कुमार ने की. विकास ने पुलिस को दिये फर्द बयान में बताया कि गत 13 अक्तूबर की रात करीब आठ बजे भाई मनीष मार्केटिंग कर घर आया. उसके बाद कुछ देर दुकानदारी भी की. घर पर आकर खाना खाया. खाना खाने के दौरान करीब साढ़े बारह बजे किसी का फोन आया. इसपर वह किसी को कुछ बताए बिना ही अपनी बाइक लेकर निकल गया. सुबह तक वापस घर नहीं लौटने पर उसके फोन पर कॉल किया तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ था. इसके बाद आसपास के साथ ही अपने रिश्तेदार के यहां खोजबीन की. इसके बाद जानकारी मिली कि चमनपुर चौर स्थित एक तालाब में एक युवक का शव मिला है. यहां आकर पैंट-शर्ट के आधार पर भाई की पहचान की. मृतक के चेहरा पर अपराधी ने बेरहमी से हमला किया था. पिछले वर्ष ही छोटे भाई की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. इधर लोगों में प्रेम-प्रसंग का मामला होने की चर्चा हो रही थी. इस संबंध में एसडीपीओ ज्योति रानी ने बताया कि सभी बिंदु पर जांच की जा रही है. फोन पर किसने बात कर बुलाया था, इसका पता लगाया जा रहा है. वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन सहमे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है