22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: बीके रोड में आवंटियों को दुकान मिलने की संभावना क्षीण

Darbhanga News: लहेरियासराय आरओबो निर्माण की जद में आ रहे बीके रोड स्थित नगर निगम की दुकान टूटने से आवंटितों को उसी मार्ग में दुकान मिलने की संभावना क्षीण है.

Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय आरओबो निर्माण की जद में आ रहे बीके रोड स्थित नगर निगम की दुकान टूटने से आवंटितों को उसी मार्ग में दुकान मिलने की संभावना क्षीण है. निगम की स्वामित्व वाली दुकानों के आवंटितों के लिए नयी दुकानें बनाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल सकी है. बीके रोड स्थित बाजार भवन के उत्तर दिशा स्थित जमीन की जांच गठित 12 सदस्यीय टीम ने की है. जगह के अभाव में लहेरियासराय बस स्टैंड परिसर की जांच टीम ने की. यहां पर्याप्त जमीन रहने से आवंटितों के लिए दुकनें बनायी जा सकती हैं. जानकारी के अनुसार स्टैंड में पहले से 45 फीट लंबी और 30 फीट चौड़ी चार दुकाने हैं. वहीं करीब 1350 स्क्वायर फीट खाली जमीन है. इसपर 80 दुकानों के निर्माण का अनुमान लगाया जा रहा है. बता दें कि नगर निगम की 72 दुकानों में से 61 का टूटना तय है. इसके विरुद्ध हाइ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया. कोर्ट ने निर्माण कर आवंटितों दुकानदारों को दुकान उपलब्ध कराने के लिए छह माह का वक्त दिया है. इसी के मद्देनजर 12 सदस्यीय टीम गठित कर स्थल जांच का आदेश नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने दिया था. गौरतलब है कि आरओबी निर्माण के लिए पुल निर्माण विभाग को 70 फुट जगह की जरूरत पड़ेगी, जबकि कहीं 72 तो, कहीं 75 फुट जगह है. इसमें पुल के लिए 28 फुट, दो रास्तों के लिए 18-18 फुट तथा एक नाला के लिए करीब 6.5 फुट जगह चाहिए. स्थल जांच करने गए अधिकारियों में उपनगर आयुक्त सह नोडल अधिकारी जय कुमार, नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ, एइ सउद आलम, बाजार प्रभारी राजाराम, जेइ उदयनाथ झा, जितेंद्र कुमार, अमीन नंदन मिश्र, राजकमल झा, मो. आबिद आदि के अलावा पुल निर्माण विभाग के एइ कुंदन कुमार उपस्थित थे. इस बावत उपनगर आयुक्त को कॉल करने पर रिसीव नहीं किया गया. नगर प्रबंधक ने बताया कि दोनों स्थल की जांच की गयी है. आगे की कार्रवाई नगर आयुक्त के निर्देशानुसार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें