BPSC TRE 3: शिक्षक भर्ती परीक्षा में हंगामा, छात्रा के साथ मारपीट

दरभंगा में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के एक सेंटर पर शनिवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों का आरोप है कि एक शिक्षक नकल करवा रहे थे.

By Anand Shekhar | July 20, 2024 5:17 PM

BPSC TRE 3: दरभंगा में बीपीएससी शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को जिला स्कूल केंद्र पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों का आरोप था कि शिक्षक कुछ छात्रों को नकल करने में मदद कर रहे थे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया.

दो छात्राओं के बीच हाथपाई

इस दौरान जब आरोपी छात्रा ने अपनी चिट बाथरूम में फेंकने की कोशिश की तो कुछ महिला अभ्यर्थियों ने आरोपी छात्रा को पकड़ लिया, जिसके बाद छात्रा ने अपना एडमिट कार्ड फाड़ दिया, इस दौरान छात्राओं के बीच हाथापाई भी हुई. हंगामे के दौरान आरोपी छात्रा जान बचाने के लिए प्रिंसिपल के चैंबर में घुस गई.

Also Read: शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन पूर्णिया से चार फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार, बायोमेट्रिक जांच से हुई पहचान

पुलिस कर रही पूछताछ

हंगामे के दौरान छात्रा के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे प्रिंसिपल के चैंबर में सुरक्षित बंद कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अमित कुमार, एसडीएम विकास कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. हंगामा कर रहे छात्रों को तत्काल तितर-बितर कर दिया गया, पुलिस आरोपी छात्र से अंदर पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version