नगर के चौक-चौराहों पर नगर निगम लगायेगा प्याऊ
बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्ण एवं भाइचारे के साथ सम्पन्न कराने को लेकर जिला शांति समिति की बैठक हुई.
दरभंगा. समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्ण एवं भाइचारे के साथ सम्पन्न कराने को लेकर जिला शांति समिति की बैठक हुई. डीएम ने पेयजल समस्या समाधान के लिए चौक- चौराहों पर नगर निगम को प्याऊ लगाने तथा आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. कहा कि अनुशासन का सभी जिलेवासी अनुपालन करें. बेहतर व्यवस्था के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है. शहर की रूपरेखा बदलने के लिए सभी को आगे आना होगा. कचरा का निस्तारण ससमय ठीक से हो, जिससे कि प्रदूषण नहीं फैले. बिजली की समस्या समाधान के लिए के लिए कई आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. कहा कि ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाएं तथा लूज वायर को अविलंब ठीक करें. बुडको काे कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार लाने की नसीहत दी गयी. बैठक में जिला शांति समिति के सदस्यों ने नमाज के वक्त ईदगाह एवं रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था, कुर्बानी स्थल पर चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, कुर्बानी के पश्चात बचे अवशेष का गड्ढ़ा खुदवाकर निष्पादन करवाने, नालों की साफ-सफाई की व्यवस्था नगर निगम के माध्यम से कराने, निर्बाध बिजली आपूर्ति, नशेड़ियों एवं बाइकर्स पर लगाम लगाने, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई एवं मांस की दुकानों पर पर्दा लगवाने का सुझाव दिये. डीएम ने कहा कि सदस्यों के सुझाव पर संबंधित विभाग एवं नगर निगम कार्रवाई करेगा. एसएसपी ने कहा कि प्रशासन की पूरी तैयारी रहेगी. फ्लैग मार्च निकाले जायेंगे. सोशल मीडिया पर व्यवधान वाले विषय प्राप्त होते ही वरीय पदाधिकारी को त्वरित सूचित किया जाए न कि इसे सोशल मीडिया पर फैलाया जाए. बैठक में उप महापौर नाजिया हसन, अपर समाहर्ता राकेश रंजन, सलीम अख्तर, कुमार प्रशांत, एसडीओ सदर विकास कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, एसडीपीओ सदर अमित कुमार, श्याम किशोर प्रधान, रीता सिंह, एजाज अख्तर खां रूमी, अंकुर गुप्ता, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, नवीन खटीक, मो. असलम,अजय कुमार जालान, कुशेश्वर महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है