केवटी. पुलिसकर्मी के शराब पार्टी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी वर्दी में शराब पार्टी करते देखा जा रहा है. इसमें एक युवक बोतल से दो गिलास में शराब का पैक बना रहा है. सामने में मीट प्लेट में परोसा गया है. बताया जाता है कि वायरल वीडियो रनवे चौक के समीप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के नीचे सीढ़ी के पास का है. इसमें बैंक ड्यूटी में तैनात केवटी पुलिस का चौकीदार संजय पासवान है. वह बेहटा का निवासी है. चौकीदार वर्दी में शराब पार्टी कर रहा है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने तत्काल कमतौल अंचल पुलिस निरीक्षक को जांच का आदेश दिया. इसके बाद पुलिस निरीक्षक के द्वारा जांच रिपोर्ट मिलते ही एसएसपी ने चौकीदार को निलंबित कर दिया. साथ ही इसके विरुद्ध मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर केवटी थाना में निलंबित चौकीदार संजय पासवान पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार चौकीदार को मंगलवार को सीएचसी स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है