झांसे में लेकर बन गया मुंहबोला बेटा, 2.20 लाख की कर ली ठगी
डिजिटल के दौड़ में ग्रामीण क्षेत्र की भोली-भाली महिलाएं साइबर ठगी का शिकार हो रही हैं. मामला घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के निसिहरा गांव का है
गौड़ाबौराम. डिजिटल के दौड़ में ग्रामीण क्षेत्र की भोली-भाली महिलाएं साइबर ठगी का शिकार हो रही हैं. मामला घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के निसिहरा गांव का है. इस गांव की गौरी देवी नामक एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गयी. पीड़िता के मुताबिक उसे पहले किसी अंतर राष्ट्रीय नंबर से कॉल कर कहा गया कि मेरी मां नहीं है. मुझे आप अपनी मां जैसी दिखती हैं. इसलिए मैंने यूके में रहकर जो भी कुछ कमाया, उसे आपको गिफ्ट करना चाहता हूं. बातों का सिलसिला आगे बढ़ा. फिर उसने व्हाट्सएप पर कई सारे ज्वेलरी का फोटो भेजकर बताया कि यह सभी आपके लिए भेज रहा हूं. बस इसके लिए आपको एक छोटा सा काम करना है. गौरी देवी ने पूछा कि इसके लिए क्या करना पड़ेगा तो उन्हें एक नंबर दिया और उसपर एक लाख भेजने की बात कही. गौरी देवी ने एक बार में इतने पैसे देने में असमर्थता जतायी. इसपर उनसे थोड़ा-थोड़ा कर अलग-अलग यूपीआइ में पैसे लिये गये. इसके बाद फिर एक लाख रुपये और भेजने के लिए कहा गया तो महिला को शक हुआ, लेकिन दूसरी ओर से यह कहा गया कि देखो मां, तुम इतनी मेहनत से इतने पैसे दे चुकी हो. अब थोड़े के लिए न कहोगी तो यह लाखों का सामान कस्टम वाले पकड़ लेंगे. महिला फिर इधर-उधर से कर्ज लेकर व अन्य व्यवस्था कर ऑनलाइन पैसा भेजने वाले के पास पहुंचीं. अलग-अलग यूपीआइ में पैसा भेजना शुरू किया. इधर, लगातार मुंहबोला बेटा बन चुकाेठग ने एक वीडियो भेजा. कहा कि एयरपोर्ट पर कस्टम की ओर से भेजा गया गिफ्ट पकड़ लिया है. उसने यह भी कहा कि वह दो दिनों में घर आएगा और मां बोल चुके महिला को अपना सारा पैसा देगा. घर बनवाएगा. लगातार प्रलोभन के जाल में गौरी देवी फंसती चली गयी. उसके पति शंभु मुखिया ने बताया कि जब दो लाख 20 हजार रुपये देने के बाद पैसा भेजना बंद कर दिया. उधर से कहा गया कि कस्टम ने तुम्हारे नाम से भेजे गये सामानों पकड़ा है. इसके लिए सीबीआइ तुमको गिरफ्तार कर ले जायेगी. इसलिए जल्दी से जल्दी और पैसा भेजो. परेशान महिला अपने पति के साथ अपने एक समझदार संबंधी को इसकी जानकारी डरते-डरते दी. उसने बारी-बारी से एक महीने में भेजे गये पैसे के कागजात संबंधी को दिखाया. जब उसे शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया तो आवेदन व शिकायत से संबंधित जानकारी नहीं होने की बात कही. कहा कि दो दिनों में पूर्णिया मखाना फोड़ने जाना है, इसलिए शिकायत के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है