दरभंगा. बीपीएससी की ओर से आयोजित अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के अंतिम दिन सोमवार को जिले के 20 केंद्रों पर एक पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा हुई. परीक्षा में आवंटित 8923 के विरुद्ध 6693 उपस्थित एवं 2230 अनुपस्थित रहे. मुख्य सहायक परीक्षा नियंत्रक सह एडीएम राजस्व नीरज कुमार दास ने बताया कि मारवाड़ी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मधुबनी जिले के बाबूबरही निवासी शब्बीर आलम के पुत्र शमशाद आलम को केंद्र अधीक्षक डॉ एसके गुप्ता ने नकल करते हुए परीक्षा कक्ष में पकड़ लिया. शमशाद को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. केंद्र अधीक्षक के आवेदन पर लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. नकलची परीक्षार्थी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उधर, परीक्षार्थियों की जुटान केंद्रों पर सुबह 6.30 बजे से ही होने लगी थी. गहन जांच के उपरांत मुख्य द्वार अभ्यर्थियों को प्रवेश दी गयी. जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से बाहर निकले मोहन दास, सुशीला देवी, आलोक प्रकाश, मुजाहिद, मुन्नी खातून आदि परीक्षार्थियों ने बताया कि 150 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे. पूछा गया था कि बिहार के किस जिले में रेशमी वस्त्र का उत्पादन सबसे अधिक होता है. तेहरान किस पर्वत पर स्थित है. प्रश्नों के उत्तर के लिये पांच पांच ऑप्शन थे. मिल्लत कॉलेज परीक्षा केंद्र से निकले सोहन सिंह, प्रभु मलिक, रानी कुमारी आदि ने कहा कि गणित के प्रश्न काफी उलझे थे. सुलझाने में काफी समय निकल जाने से कुछ प्रश्न छूट गए. एमएल एकेडमी परीक्षा केंद्र से बाहर निकले विज्ञान के परीक्षार्थी अशोक कुमार, अफरोज आलम, नैयर हसन, मनोज कुमार, राधा देवी आदि कहा कि कुछ प्रश्न सूत्रों पर आधारित थे. कुछ वस्तुनिष्ठ प्रश्न अवश्य कठिन थे, मगर इतने भी कठिन नहीं थे. कहा कि परीक्षा बेहतर गयी. मिल्लत कॉलेज परीक्षा केंद्र से बाहर निकली उर्दू की परीक्षार्थी रोजा बेगम, यासमीन खातून, शगुफ्ता प्रवीण आदि ने कहा कि सभी प्रश्न ठीक-ठाक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है