बहेड़ी. जीविका ग्राम महिला समूह का चेक ग्रामीण बैंक निमैठी में बाउंस होने पर जीविका दीदी ने हंगामा किया. जीविका दीदियों ने बैंक कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही शाखा प्रबंधक के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया. इसे लेकर समूह की दीदियां आक्रोशित थी. स्थानीय लोगो के समझाने दीदियों का गुस्सा शांत हुआ. बताया जाता है कि गरीब निर्धन चयनित जीविका समूह की महिलाओं के स्वरोजगार के लिए जीविका परियोजना से एसजेवाइ योजना से ग्रामीण बैंक निमैठी में चेक आवंटित किया गया. जिसमें हरहच्चा पंचायत के विभिन्न महिला समूह की चार दीदी को रोजगार के लिए 18 हजार रुपये उनके बैंक खाते में अदा करना था, लेकिन बाइक कर्मियों के लेट लतीफी व ताल मटोल के कारण आवंटित चेक बाउंस कर गया. जिससे ददरवाड़ा कि फुलिया देवी, शोभा देवी, पिंकी देवी एवं राज कुमारी देवी को इससे वंचित रहना पर गया. सूत्रों के अनुसार जीविका परियोजना में इस मद की राशि नही होने के कारण पुनः चेक आवंटन की समस्या बतायी गयी. हालांकि समूह की दीदी की समस्या को लेकर जीविका बैंक मित्र रेशमी सिंह ने बताया की जीविका कार्यालय को उक्त समस्या को लेकर आवेदन किया गया है. इसके आलोक में अविलब राशि आवंटित करने का आश्वासन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है