Loading election data...

स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक परेशान

स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए छात्र- छात्राएं लनामिवि एवं काॅलेजों का चक्कर लगा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 10:46 PM

दरभंगा. स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए छात्र- छात्राएं लनामिवि एवं काॅलेजों का चक्कर लगा रहे हैं. नामांकन के संबंध में जानकारी लेने कॉलेज जाने पर छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय से मालूम करने को कहा जाता है. जब वे विवि जाते हैं, तो कहा जाता है कि वेबसाइट चेक करते रहना. नयी जानकारी वेबसाइट के माध्यम से दी जायेगी. यह क्रम करीब दो सप्ताह से चल रहा है. संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने से बच्चे तथा अभिभावक परेशान हैं. बता दें कि प्रथम चयन सूची से छह जुलाई तथा दूसरी चयन सूची से 13 जुलाई को नामांकन समाप्त हो चुका है. इन दो चक्र में तीन लाख पांच हजार 549 सीटों के विरुद्ध करीब 1.06 लाख छात्र-छात्राओं का नामांकन हो चुका है. 43 अंगीभूत व 35 संबद्ध कॉलेजों में संचालित 37 विषयों में नामांकन के लिए करीब 1.75 लाख छात्रों ने आवेदन किया था. शेष करीब दो लाख सीट अभी भी रिक्त है. जबकि गैर नामांकित छात्रों की संंख्या मात्र 70 हजार है. विवि सूत्रों का कहना है कि प्रतीक्षारत करीब 70 हजार छात्रों के स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया तय करने में लनामिवि प्रशासन जुटा है. उम्मीद है कि 26 जुलाई तक प्रक्रिया तय कर अधिसूचित कर दी जाएगी. नामांकन प्रक्रिया से जुड़े विशेषज्ञ नीति तय करने में जुटे हैं. डाटा एजेंसी के माध्यम से प्रोग्राम तैयार कराया जा रहा है. प्रोग्राम तैयार होते ही तीसरे चक्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. तीसरे चक्र में ऑनस्पाट नामांकन होगा. सभी विषयों में कॉलेजवार रिक्त सीटों पर नामांकन आनस्पाट एवं पहले आओ पहले पाओ आधार पर होगा. इसके लिए गैर नामांकित छात्रों को विवि की वेबसाइट से चयन पत्र डाउनलोड करना होगा. वेबसाइट पर कॉलेज एवं विषयवार रिक्त सीट अपलोड किया जाएगा. जैसे- जैसे छात्र- छात्रा पोर्टल से चयनपत्र डाउनलोड करते जाएंगे, वैसे- वैसे विषय एवं कॉलेजवार रिक्त सीटों की संख्या डैसबोर्ड पर घटती जायेगी. बिना चयन पत्र के ऑन स्पाट एडमिशन नहीं होगा. छात्रों को अपने यूजर आइडी एवं पासवर्ड से चयन पत्र डाउनलोड करना होगा. इसके लिए विवि एडमिशन पोर्टल खोलेगा. पोर्टल पर गैर नामांकित छात्रों को सभी प्रकार के संशोधन का मौका मिलेगा. आवश्यकता अनुसार पूर्व के आवेदन में कैटेगरी, जेंडर, प्राथमिकता के आधार पर कॉलेज का नाम, मेजर व माइनर सबजेक्ट, स्पेलिंग्स, जन्मतिथि आदि में सुधार छात्र कर सकेंगे. साथ ही छात्रों को मेजर, माइनर एवं एडीसी सबजेक्ट स्लाइडप का मौका भी मिलेगा, ताकि जिस विषय में सीट हो, विषय बदल कर वे नामांकन ले सके. इतिहास, हिंदी एवं जंतुविज्ञान विषय में नामांकन का कोटा फूल हो गया है. इन मेजर विषय के आवेदक दूसरे मेजर विषय का चयन कर सकते हैं. इन तीन विषयों के अलावा अन्य सभी मेजर विषय वाले छात्र- छात्रा भी अपना मेजर विषय बदल कर स्लाइडप प्रक्रिया के तहत चयन पत्र डाउनलोड कर नामांकन ले सकते हैं. सूत्र बताते हैं कि रिक्त सीट वाले विषयों में नामांकन के लिए फिर से आवेदन करने का मौका विश्वविद्यालय देने जा रहा है. इसका लाभ आवेदन से वंचित छात्र- छात्रा उठा सकते हैं. इतिहास, हिंदी एवं जंतु विज्ञान के मेजर विषय को छोड़ कर अन्य विषयों में आवेदन लिया जायेगा. डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया नामांकन के लिए तकनीकी काम चल रहा है. चालू माह के अंतिम दो-तीन दिन में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इससे संबंधित जानकारी 26 जुलाई तक वेबसाइट पर छात्रों को मिल जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version