उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र- छात्राओं को शीघ्र मिलेगी पाठ्य पुस्तक
जिले के 526 उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के एक लाख 13 हजार 678 नामांकित बच्चों को शीघ्र पाठ्य पुस्तक मिलेगी.
दरभंगा. जिले के 526 उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के एक लाख 13 हजार 678 नामांकित बच्चों को शीघ्र पाठ्य पुस्तक मिलेगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने डीइओ को पत्र लिखकर कहा है कि पटना से पुस्तक मंगा कर बच्चों के बीच शीघ्र वितरण सुनिश्चित करें. कहा है कि बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन लिमिटेड के विशेष कार्य पदाधिकारी रमेश चंद्र एवं प्रबंधक भूषण कुमार से संपर्क कर पाठ्य पुस्तकों का उठाव एवं छात्र-छात्राओं के बीच यथा शीघ्र निशुल्क वितरण करावें. कहा गया है कि बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम के बुद्ध मार्ग पटना स्थित भंडार में नौवीं से बारहवीं तक की पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध है. 14 विषयों की होती है पढ़ाई- बता दें कि जिले के सभी कोटि के 526 सरकारी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सभी छात्र-छात्राएं हिंदी मीडियम से पढ़ाई करते हैं. विद्यालयों में 14 विषयों की पढ़ाई होती है. नया सत्र प्रारंभ हुए तीन माह बीत गया है. नामांकित बच्चों की सूची जून महीने में शिक्षा विभाग के एसएसए संभाग के माध्यम से प्रदेश मुख्यालय को उपलब्ध करायी जा चुकी है. वर्तमान में बिना पुस्तक के ही छात्र-छात्रा ने साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट दे रहे हैं. बच्चों को पाठ्य पुस्तक का सिद्दत से इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है