बीमार छात्राओं के मामले में जांच टीम ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट

लगातार बीमार हो रही छात्राओं के मामले में जांच के बाद तीन सदस्यीय टीम ने रिपोर्ट डीएम को सौंपी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 10:43 PM

बहादुरपुर. कबिलपुर गांव भगवती स्थान स्थित राजकीय अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय में लगातार बीमार हो रही छात्राओं के मामले में जांच के बाद तीन सदस्यीय टीम ने रिपोर्ट डीएम को सौंपी. टीम में समाज कल्याण पदाधिकारी मो.असलम अली, बेनीपुर के पीएचसी प्रभारी डॉ कुमारी भारती व फूड सेफ्टी पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह शामिल थे. टीम की ओर से संयुक्त जांच रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपी है. अधिकारियों ने छात्रावास के विभिन्न कमरे, रसोई घर, साफ-सफाई आदि की जांच-पड़ताल की थी. वहीं फूड इंस्पेक्टर द्वारा छात्रावास के रसोई घर में रखे तेल, मशाला, दाल, आंटा, चूड़ा समेत अन्य सामग्रियों का सैंपल लिया गया था, ताकि रसोई में उपयोग होने वाली सामग्रियों की जांच की जा सके. वैसे जांच अधिकारी को छात्रावास में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली. अब तो सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. कबिलपुर स्थित राजकीय आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय की छात्रा अचानक बीमार होने लगी थीं. मंगलवार को 10 बच्चियां बीमार पड़ गयी थीं. सभी को सीएचसी ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया था. वहीं, बुधवार को भी दो बच्चियां डीएमसीएच में भर्ती करायी गयीं. हालांकि अभी तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर ये बच्चियां बीमार क्यों पड़ रही हैं. डॉक्टर का कहना है कि बच्चियां डरी व सहमी हैं. इधर, छात्रावास के एचएम विष्णुदेव पासवान ने बताया कि सभी बच्चियों को डीएमसीएच से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल छात्रावास में सभी बच्चियां ठीक हैं. वहीं, जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि छात्रावास में विभिन्न तरीके से जांच की गयी है. फूड इंस्पेक्टर ने सैंपल को जांच के लिए भेजा है. साथ ही जांच रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सुपुर्द कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version