दरभंगा. डब्ल्यूआइटी में जिला उद्योग केंद्र एवं दरभंगा अभियंत्रण कालेज के स्टार्टअप सेल की ओर से स्टार्टअप आउटरिच प्रोग्राम के तहत गुरुवार को सेमिनार हुआ. इसमें छात्राओं को बिहार सरकार के स्वरोजगार से संबंधित विभिन्न योजनाओं व उनके लाभ से अवगत कराया गया. उद्योग विभाग की ओर से फाउंडर अभिकेयर्स के अभिमन्यु आजाद, जिला समन्वयक सूर्यप्रकाश, जिला स्टार्टअप कॉडिनेटर और सामाजिक कार्यकर्ता इंदिरा कुमारी ने छात्राओं को स्टार्टअप से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. संस्थान के निदेशक डॉ प्रेम मोहन मिश्रा ने छात्राओं को बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्टार्टअप प्रोग्राम की जानकारी दी. इस तरह के कार्यक्रम की छात्र जीवन में उपयोगिता बतायी. निदेशक ने कहा कि जो छात्राएं बीटेक के बाद अपना रोजगार करना चाहती है, उनके लिए यह कार्यक्रम अत्यधिक उपयोगी सावित होगा. संस्थान की द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा रचना झा एवं जया ने कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत की. धन्यवाद ज्ञापन डॉ संतोष कुमार ने किया. कार्यक्रम में संस्थान की छात्रा एवं शिक्षाकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है