संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में मेधावी छात्रों को आज सम्मानित करेगा प्रभात खबर
प्रभात खबर जिले के प्रतिभाशाली छात्रों को रविवार को समारोह आयोजित कर सम्मानित करेगा.
दरभंगा. प्रभात खबर जिले के प्रतिभाशाली छात्रों को रविवार को समारोह आयोजित कर सम्मानित करेगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में कार्यक्रम का आयोजन होगा. समारोह का उद्घाटन संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय करेंगे. महिला प्रोद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. हरेकृष्ण सिंह, शिक्षा विभाग के एसएसए संभाग के डीपीओ रवि कुमार, शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की डीपीओ कृतिका वर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर बच्चों को उत्प्रेरित करेंगे. सीबीएसइ एवं बिहार बोर्ड से मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा बेहतर अंक से पास छात्र-छात्राओं की मेधा को प्रभात खबर सम्मानित करेगा. बच्चे मार्कशीट की छायाप्रति के साथ रविवार की सुबह नौ बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम को सफल बनाने में कई संस्था सहयोग कर रहा है. इनमें महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, पाठशाला, ओमेगा स्टडी सेंटर, हैरो इंग्लिश स्कूल, होली मैरी इंटरनेशनल स्कूल, गुरुकुल क्लासेज, एकेडमिक ऑफ फिजिक्स, इंडियन इंग्लिश स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, दरभंगा आइटीआइ, ज्ञान सागर इंस्टीट्यूट, आशुतोष कुमार द्विवेदी फिनान्शियल कंसलटेंट, श्रीकृष्ण आइडियल पब्लिक स्कूल, चाइल्ड प्रोग्रेसिव सेंट्रल स्कूल, माइ एडमिशन लीड, एचएमवी कैमेस्ट्री क्लासेस शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है